News Nation Logo

Jharkhand Result: झारखंड सरकार के कई बड़े नेता रुझानों में पीछे, कांग्रेस +42 सीटों पर आगे

Updated : 23 December 2019, 03:59 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझान और नतीजे लगातार आ रहे है. सरकार गठन के लिए सभी दलों को 41 सीटें चाहिए. साल 2014 में बीजेपी ने 37 सीटों के साथ सरकार बनाई थी. लेकिन इस बार बीजेपी के हाथ से सत्ता दूर होती दिख रही है. बीजेपी के पास अबतक 28 सीटें ही आई है. चक्रधरपुर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ पीछे चल रहे है. तो वहीं रुझानों में कांग्रेस +42 सीटों पर आगे चल रहे है. जमशेदपुर पूर्व से सीएम रघुबर दास पीछे चल रहे है.