Jharkhand Results: दिल्ली से रांची तक कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर, कांग्रेस सेक्रेटरी जुबैर खान बोले- बीजेपी की उलटी गिनती शुरू

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव रुझान और नतीजे लगातार सामने आ रहे है. अब तक मिले रुझानों के अनुसार, 26 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है, वहीं विपक्षी JMM 29, कांग्रेस 14 और राजद 4 सीटों पर आगे है. इसके अलावा जेवीएम (पी) तीन पर और आजसू भी तीन विधानसभा सीटों पर आगे चल रही हैं. इन रुझानों के बाद से राज्य में झामुमो गठबंधन (कांग्रेस-आरजेडी और झामुमो) की सरकार बनने के आसार है. हालांकि चुनाव नतीजों के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो जाएगी.

Advertisment
Advertisment