New Update
पीला पंजा उठा...तो माफियाओं का दुर्ग हिला...कानून का शिंकाज कंसा...तो सूबा माफियाओं से विहीन हो गया । मुख्तार अतीक (Mukhtar Ateeq) और न जाने ऐसे कितने...कई माफिया जेल की सलाखों के पीछे हैं...तो कई ऐसे भी हैं...जो योगीराज (Yogi Raaj) में दौड़ रहे इस बुलडोजर (Bulldozer) से इतना खौफजदा हैं की डर के मारे ये अंडर ग्राउंड तक हो चुके हैं । यूपी अपराध मुक्त करने की सौगंध 2017 में इस शपथ के साथ खाई गई थी..और परिणाम आज पूरा देश देख रहा है । माफिया मिट्टी में मिल गए हैं...तो उनके नाम पर सियासत चलाने वाले आज दबीं जवान में हमला बोल रहे हैं....सीएम योगी (CM Yogi) के इस बुलडोजर को कोस रहे हैं #Bulldozer #MukhtarAteeq #CMYogi #UPElections2022
Advertisment