Asim Munir America Visit: Trump के Gaza Plan में फंसा Pakistan, अब क्या करेंगे मुल्ला मुनीर?

पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ हुंकार तो बलूचिस्तान में बलोच विद्रोहियों के घातक वार अस्थिरता के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के हर हिस्से में बगावत की आग भड़की हुई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ हुंकार तो बलूचिस्तान में बलोच विद्रोहियों के घातक वार अस्थिरता के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के हर हिस्से में बगावत की आग भड़की हुई है.

पाकिस्तान के भी राज खुलने वाले हैं. गाजा पट्टी, ईरान और हमास को लेकर पाकिस्तान अभी तक जितने भी डबल गेम किए,
सब मोर्चे पर वो फंस गया है. क्योंकि एक तरफ मुनीर ने अमेरिका से हामी भर दी है कि वो गाजा में अपनी सेना को भेजेंगे. उधर पाकिस्तान में कट्टरपंथी जमातों ने दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है.

Advertisment

पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ हुंकार तो बलूचिस्तान में बलोच विद्रोहियों के घातक वार अस्थिरता के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के हर हिस्से में बगावत की आग भड़की हुई है. हालात संभालना इस्लामाबाद के लिए मुश्किल हो रहा है और इसी बीच पाकिस्तान के लिए मुसीबत खड़ी हो गई गाजा पट्टी से डबल गेंद में फंस गया पाकिस्तान.

ट्रंप से नहीं मिल पाएंगे मुनीर. जिस तरह पाकिस्तान के पीएम शबाज शरीफ को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भाव नहीं दिया था. ठीक इसी तरह इस बार मुनीर को बड़ा झटका वाइट हाउस से लगा. ट्रंप ने अभी तक मिलने के लिए वक्त नहीं दिया. राइटर्स के मुताबिक मुनीर कुछ दिनों में ट्रंप से मिलने के लिए वाशिंगटन जा रहे हैं. पाकिस्तान में ये चर्चा उड़ी है कि सेना गाजा पट्टी जाएगी तभी से पाकिस्तान में भूचाल आया हुआ है. क्योंकि गाजा में सेना को भेजने का मतलब है ईरान हमास से अलग स्टैंड लेना.

American Presidents Donald Trump
Advertisment