Patanjali: नागपुर में लगेगा संतरे को प्रोसेस करने वाला एशिया का सबसे बड़ा प्लांट: आचार्य बालकृष्ण

नागपुर में स्थापित 'पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क' एशिया का सबसे बड़ा प्रोसेस प्लांट बनेगा.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update

नागपुर में स्थापित 'पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क' एशिया का सबसे बड़ा प्रोसेस प्लांट बनेगा. ये प्लांट नागपुर के मिहान में लगने जा रहा है. पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 9 मार्च को नागपुर में यह प्लांट लगाया जा रहा है. इस प्लांट से न सिर्फ किसानों को फायदा होगा बल्कि वह अब मालिक बन जाएंगे.

Patanjali
      
      
Advertisment