Arshad Warsi ने दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मारा ताना, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कुछ ऐसी बात कह डाली है जिसे लेकर अब उन्हें सोशल मीडिया पर खूब troll किया जा रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कुछ ऐसी बात कह डाली है जिसे लेकर अब उन्हें सोशल मीडिया पर खूब troll किया जा रहा है.

Arshad Warsi On Delhi Pollution: बॉलीवुडएक्टरअरशदवारसीने दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषणको लेकर कुछ ऐसी बात कह डाली है जिसे लेकर अब उन्हें सोशल मीडियापर खूब troll किया जा रहा है. दरअसल, हाल ही में उन्हें MumbaiAirportपर स्पॉट किया गया जहां अरशदवारसी ने पैप्स से बातचीत करते हुए Delhi Pollution पर ताना मारा. उन्होंने पैप्ससे कहा कि दिल्लीका Carbon Dioxide लेने जा रहा हूं… ऐसे में अब दिल्ली वालों को उनकी ये बात बिलकुल भी रास नहीं आई और अब सोशल मीडिया पर एक्टर के इस स्टेटमेंट की जमकर आलोचना की जा रही है. किसी एक यूजर ने लिखा दिल्ली को बदनाम म करो प्लीज तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि मुंबई तो जैसे 7AQI दे रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: नथनी और अनारकली में Isha Malviya का देसी अंदाज, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Arshad Warsi delhi pollution Arshad Warsi On Delhi Pollution
Advertisment