सेहत बिगाड़ने वाली दवाई तो नहीं खा रहे? केंद्र सरकार ने 156 दवाओं पर बैन क्यों लगाया
केंद्र सरकार ने बुखार, सर्दी, एलर्जी और दर्द के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एंटीबैक्टीरियल दवाओं सहित 156 फिक्स्ड-डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाओं को बैन लगा दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इन दवाओं के सेवन से व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक एफडीसी दवाओं को कॉकटेल दवाएं भी कहा जाता है. इनमें एक से अधिक दवाओं का मिश्रण होता है.