न्यूज नेशन के खास कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य जी से लिव-इन रिलेशनशिप, भारतीय परंपरा, महिलाओं के सम्मान और बदलते सामाजिक मूल्यों पर तीखे सवाल पूछे गए. उन्होंने हर सवालों का जवाब दिया और अपनी बातों को सबके सामने रखा. तो आप भी देखिए ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
युवा पीढ़ी कर रही पश्चिमी संस्कृति का अंधानुकरण: अनिरुद्धाचार्य
इंटरव्यू में उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारतीय संस्कृति में विवाह एक पवित्र बंधन है, जबकि पश्चिमी सोच अपनाने से परिवार टूट रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनके बयान किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि समाज और परिवार को जोड़ने वाले मूल्यों के समर्थन में हैं.
उन्होंने दावा किया कि भारत में परंपराओं का मकसद केवल धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक स्थिरता बनाए रखना भी है. "आज की युवा पीढ़ी पश्चिमी संस्कृति का अंधानुकरण कर रही है, जिससे परिवार टूट रहे हैं और रिश्तों में स्थायित्व खत्म हो रहा है."
अनिरुद्धाचार्य जी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके विचार किसी भी वर्ग या महिला विरोधी नहीं हैं, बल्कि परिवार और समाज को जोड़ने वाले मूल्यों के पक्ष में हैं. उन्होंने महिलाओं के सम्मान और अधिकार की बात करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी को 'शक्ति' का दर्जा दिया गया है, और उसे संरक्षित करना ही पुरुष का धर्म है.
अनिरुद्धाचार्य ने अपने बयानों पर दी सफाई
इंटरव्यू में उन्होंने सोशल मीडिया और आधुनिक सोच के प्रभाव पर भी टिप्पणी की. उनके अनुसार, तेजी से बदलती जीवनशैली और डिजिटल प्लेटफॉर्म ने युवाओं को त्वरित सुख की आदत डाल दी है, जिससे धैर्य और प्रतिबद्धता कम होती जा रही है.
विवादित बयानों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, "मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है. मैं केवल यह कहना चाहता हूं कि भारतीय परंपरा में जो मूल्य हैं, वही समाज को जोड़कर रखते हैं."
इंटरव्यू का समापन करते हुए उन्होंने अपील की कि लोग अंधाधुंध पश्चिमी मॉडल न अपनाएं, बल्कि अपनी संस्कृति और मूल्यों को समझकर आगे बढ़ें.