America Vs Iran: मध्य पूर्व में F-35 और F-22 रैप्टर तैनात

मिडिल में ईरान के चारों तरफ अमेरिका ने बारूदी जाल बिछा रखा है. अमेरिका ने अपनी सैन्य तैनाती से संकेत दे दिए हैं कि तबाही का तूफान तेरान की तरफ बढ़ रहा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

मिडिल में ईरान के चारों तरफ अमेरिका ने बारूदी जाल बिछा रखा है. अमेरिका ने अपनी सैन्य तैनाती से संकेत दे दिए हैं कि तबाही का तूफान तेरान की तरफ बढ़ रहा है.

मिडिल में ईरान के चारों तरफ अमेरिका ने बारूदी जाल बिछा रखा है। अमेरिका ने अपनी सैन्य तैनाती से संकेत दे दिए हैं कि तबाही का तूफान तेरान की तरफ बढ़ रहा   है। अमेरिका ने तेलबीब में KC130 मल्टीमिशन एयरक्राफ्ट उतारा है। कतर के अल उदैद एयरबेस पे 13 KC135 आर टैंकर मौजूद है। ताकि ऑपरेशन के दौरान फाइटर जेट्स में ईंधन भरा जा सके। इसके अलावा C17 ग्लोब मास्टर भी मिडिल ईस्ट पहुंच चुका है।
मिडिल ईस्ट में अमेरिका के सैन्य बेस पर M1 अब्राहम युद्धक टैंक की भी तैनाती कर दी गई है। इस तैयारी से साफ है कि अमेरिका ने आसमान, जमीन और समंदर यानी  तीनों मोर्चों पर ईरान को घेरने की पक्की रणनीति बना ली है। बस अब इंतजार है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फाइनल ऑर्डर का। यूएसएस अब्राहम लिंकन यूएसएस जॉर्ज एच डब्ल्यू F35 5 फाइटर जेट, F22 रैप्टर जंगी विमान, हार्ड डिफेंस सिस्टम यह वो विनाशक वेपन  है जो इस वक्त तेहरान की घेराबंदी कर चुके हैं।

Advertisment

तेहरान का नामोनिशान मिट जाएगा

यह अमेरिका की ताकत के ऐसे हथियार हैं, जिनसे जंग में मुकाबला करने की हिमाकत खामने की फौज ने की। तो इस बार तेहरान का नामोनिशान मिट जाएगा। द प्रेसिडेंट हैज़ शोन ही अनफ्रेड टू यूज़ मिलिट्री ऑफ इन ही डीम्स नेसेसरी नोबडी नोस दैट बेटर देन ईरान। ईरान पर किसी भी वक्त अमेरिका का तबाही बम फूट सकता है। किसी भी समय ट्रंप ईरान के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि अमेरिका समंदर से लेकर आसमान तक ऐसा अभैेद चक्रव्यूह बना चुका है जिसे तोड़ पाना ईरान के बस की बात नहीं। अमेरिका का सबसे विनाशक एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस अब्राहम लिंकन मिडिल  ईस्ट पहुंच चुका है। इसके अलावा अमेरिकी नौसेना का यूएसएस जॉर्ज एसडब्ल्यू युद्धप वर्जनिया के नरफोक से निकल चुका है। संभव है कि इसे भी ईरान की तरफ मुंह किया गया हो।

America
Advertisment