ग्रीनलैंड पर कब्जे की बात को ट्रंप ने फिर से दोहराया है. उन्होंने कहा कि किसी न किसी तरह ग्रीनलैंड को हासिल करेंगे. ट्रंप की ओर से कहा गया है कि ग्रीनलैंड को किराए पर नहीं खरीदने की बात कर रहे हैं. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो रूस या चीन करेंगे. ट्रंप की ओर से ग्रीनलैंड को लेकर यह बड़ा बयान दिया गया है. इस बीच डेनमार्क ने अमेरिका को चेतावनी दी है. उसका कहना है कि अमेरिका को हम ग्रीनलैंड नहीं देंगे. डेनमार्क की ओर से कहा गया न्यूक्लियर की धमकी के बाद भी नहीं देंगे. आपको बता दें कि ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप बार-बार इस बात को दोहरा रहे हैं कि किसी भी कीमत पर वे ग्रीनलैंड को लेकर रहेंगे और वो कह रहे हैं कि हम किराए पर लेने की बात नहीं कर रहे हैं. हम उसको खरीदने की बात कर रहे हैं.