Alia Bhatt ने अपने ब्रांड Ed-a-Mamma का नया प्रॉडक्ट किया लॉन्च, Classy Look से जीता सभी का दिल

Alia Bhatt Classy Look: कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट खुद का ब्रांड चलाती हैं, जिसके इवेंट पर वो ब्लेजर पहनकर ठाठ दिखाती नजर आईं. बहुरानी ने स्टाइल मारने के साथ असली रूप भी दिखाया तो फैंस देखते रह गए.

author-image
Uma Sharma
New Update

Alia Bhatt Classy Look: कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट खुद का ब्रांड चलाती हैं, जिसके इवेंट पर वो ब्लेजर पहनकर ठाठ दिखाती नजर आईं. बहुरानी ने स्टाइल मारने के साथ असली रूप भी दिखाया तो फैंस देखते रह गए.

Alia Bhatt Classy Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने ब्रांड Ed-a-Mamma का नया प्रॉडक्ट लॉन्च किया है और इस मौके पर उन्होंने अपने लुक से सबका दिल जीत लिया.इस बार आलिया किसी शॉर्ट ड्रेस, revealing outfit या फिर traditional suit-saree में नहीं, बल्कि एक बिल्कुल अलग और क्लासी अवतार में नजर आईं. Actress ने जिन्स, शर्ट और blazer पहनकर पूरे confidence के साथ slay किया.  Alia का ये look ना सिर्फ simple था बल्कि बेहद elegant aur stunning भी लग रहा था. सोशल मीडिया पर कपूर खानदान की बहुरानी का ये classy style जमकर चर्चा में है. तो चलिए आपको दिखाते हैं Alia Bhatt का latest video, जो इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Nupur Sanon की शादी में बॉयफ्रेंड संग उदयपुर पहुंचीं Kriti Sanon, देखें वीडियो

Alia Bhatt Actress Alia Bhatt
Advertisment