Air Fare Hike: कई लोग घंटों लाइन में फंसे हैं, कई रातभर एयरपोर्ट पर रुके रहे, किसी की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई और कई यात्रियों का पूरा ट्रैवल प्लान बिगड़ गया.
Air Fare Hike: भारत में पिछले चार दिनों से हवाई सफर लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. इंडिगो एयरलाइंस की हालत सबसे खराब है. एक-दो नहीं, बल्कि लगभग 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं. हर दिन करीब 500 उड़ानें कैंसिल हो रही हैं. नतीजा यह है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ लग गई है. कई लोग घंटों लाइन में फंसे हैं, कई रातभर एयरपोर्ट पर रुके रहे, किसी की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई और कई यात्रियों का पूरा ट्रैवल प्लान बिगड़ गया.
लेकिन परेशानी सिर्फ यहीं तक नहीं है, अब इसका सीधा असर लोगों की जेब पर भी पड़ रहा है. देश में घरेलू उड़ानों के किराए रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ गए हैं. जहां पहले किसी रूट का टिकट 6–8 हजार में मिल जाता था, वहाँ अब 40–50 हजार या उससे भी ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं.
इसके अलावा कई बड़े शहरों के लिए तो उड़ानें उपलब्ध ही नहीं हैं. दिल्ली से चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ—कई रूट्स पर फ्लाइट्स लगभग बंद हैं. मुंबई–श्रीनगर का किराया, जो पहले 10,000 था, अब 62,000 पहुंच गया है. सबसे हैरानी की बात यह है कि अब विदेश जाना घरेलू यात्रा से सस्ता पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Indigo Flights Cancellations: पायलट से 15-15 घंटे की शिफ्ट कराता है Indigo! वीडियो में देखे दिल्ली एयरपोर्ट का नजारा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us