Aaj Ka Rashifal: यहां दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. आज 5 दिसंबर 2025, दिन शुक्रवार है. आज प्रतिपदा तिथि और रोहिणी नक्षत्र है. सूर्योदय सुबह 6:59 बजे और सूर्यास्त शाम 5:23 बजे होगा. आज बालोकरण है और इसके बाद कोलोकरण लगेगा. चंद्रमा वृष राशि में गोचर करेगा.
शुभ मुहूर्त
सुबह 11:50 से दोपहर 12:32 तक शुभ समय है, इसलिए किसी भी महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत इसी अवधि में करना शुभ रहेगा. राहुकाल सुबह 10:53 से 12:11 तक रहेगा. इस समय में कोई भी नया या जरूरी काम शुरू ना करें.
दिशा और यात्रा सलाह
आज पश्चिम दिशा का दिशाशूल है, इसलिए इस दिशा की यात्रा से बचें. यदि यात्रा जरूरी हो, तो केसर का तिलक लगाकर और दही-गुड़ खाकर निकलें, यात्रा शुभ होगी.
आज का महामंत्र
“ॐ श्रीं श्री नमः”- यह माता लक्ष्मी का महामंत्र है. कमलगट्टे की माला से इसका जप करने पर धन-समृद्धि बढ़ती है और घर में सुख-शांति आती है. आज सफेद रंग पहनना शुभ माना गया है.
अब आगे आप वीडियो में 12 राशियों का राशिफल देख सकते हैं- कौन विदेश जाएगा, किसका भाग्योदय होगा, किसका विवाह या संतान सुख का योग बन रहा है, कौन प्रॉपर्टी खरीदेगा और किसके जीवन में नए अवसर आएंगे. ये सारी चीजें यहां बताई गई हैं.