23 अक्टूबर 2025, गुरूवार का दिन कई राशियों के लिए भाग्यवृद्धि का अवसर लेकर आया है. यहां दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन.
यहां दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. आज है 23 अक्टूबर 2025, दिन गुरुवार. तिथि है कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया. विशाखा नक्षत्र है. सूर्योदय सुबह 6:26 बजे और सूर्यास्त शाम 5:44 बजे होगा. आज बालव और तत्पश्चात कोलव करण है और चंद्रमा तुला राशि में रहेगा.
शुभ मुहूर्त सुबह 11:42 से दोपहर 12:27 तक, जबकि राहुकाल अपराह्न 1:30 से 2:54 तक रहेगा. आज दक्षिण दिशा का दिशाशूल है, इसलिए यात्रा से पहले दही-गुड़ और केसर का तिलक लगाकर निकलें, यात्रा शुभ होगी. आज का महामंत्र है- ‘ॐ ग्राम ग्रीम ग्रोम सः गुरुवे नमः’- यह बृहस्पति देव का मंत्र है. हल्दी की माला से इस मंत्र का जप करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है और जीवन की परेशानियां कम होती हैं.
12 राशियों का राशिफल
मेष राशि:- आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा और नए कार्य सफल होंगे. व्यवसाय में लाभ के संकेत हैं. विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम है. सावधानी- ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं. उपाय- सूर्य देव को अर्घ दें और लाल वस्तु का दान करें. शुभ अंक- 5, शुभ रंग- लाल.
वृष राशि:- पुराना रोग उभर सकता है. खर्च बढ़ेगा लेकिन प्रयासों में सफलता मिलेगी. तीर्थ यात्रा का योग है. सावधानी- नकारात्मक विचारों से दूर रहें. उपाय- ‘ॐ सोम सुमाय नमः’ मंत्र का जप करें. शुभ अंक- 2, शुभ रंग- सफेद.
मिथुन राशि:- रुका हुआ धन प्राप्त होगा. परिवार में खुशखबरी मिल सकती है. खर्च बढ़ने की संभावना है, संयम रखें. सावधानी- फिजूल खर्च से बचें. उपाय- गौशाला में हरा चारा दान करें. शुभ अंक- 3, शुभ रंग- हरा.
कर्क राशि:- स्वास्थ्य पर ध्यान दें. भूमि या वाहन खरीदने का योग है. विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. सावधानी- कार्यों में लापरवाही न करें. उपाय- ‘ॐ नमः शिवाय’ का जप करें. शुभ अंक- 2, शुभ रंग- नीला.
सिंह राशि:- भूमि, भवन और वाहन से सुख मिलेगा. परिवार में शुभ कार्य होंगे. पदोन्नति के योग हैं. सावधानी- आलस्य छोड़ें. उपाय- गाय को गुड़-रोटी खिलाएं. शुभ अंक- 5, शुभ रंग- केसरिया.
कन्या राशि:- लेखन, शिक्षा और साहित्य से लाभ मिलेगा. खिलाड़ियों के लिए दिन अच्छा है. सावधानी- ऊर्जा का प्रयोग सही दिशा में करें. उपाय- गणेश जी की आराधना करें. शुभ अंक- 6, शुभ रंग- हरा.
तुला राशि:- रोजगार और व्यापार में प्रगति होगी. नया घर या वाहन खरीदने का अवसर है. विदेश से धन लाभ संभव. सावधानी- विवादों से बचें. उपाय- भगवान शिव की पूजा करें. शुभ अंक- 2, शुभ रंग- हरा.
वृश्चिक राशि:- धन लाभ के प्रबल योग हैं. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. प्रॉपर्टी विवाद खत्म होंगे. सावधानी- दूसरों पर नियंत्रण रखें. उपाय- हनुमान जी की आराधना करें और लाल वस्तु दान करें. शुभ अंक- 6, शुभ रंग- केसरिया.
धनु राशि:- गुस्से पर नियंत्रण रखें. सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. महिला मित्र का सहयोग मिलेगा. सावधानी- सेहत पर ध्यान दें. उपाय- पीली वस्तु का दान करें. शुभ अंक- 8, शुभ रंग- पीला.
मकर राशि:- नए व्यापार शुरू करने का अवसर मिलेगा. विरोधी परास्त होंगे. संपत्ति से लाभ होगा. सावधानी- अधिक खर्च से बचें. उपाय- सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शुभ अंक- 8, शुभ रंग- हरा.
कुंभ राशि:- अध्ययन-अध्यापन से लाभ मिलेगा. लेखन कार्य में सफलता मिलेगी. कार्य पूर्ण होंगे. सावधानी- अज्ञात व्यक्ति से सौदा न करें. उपाय- ‘श्री हनुमते नमः’ मंत्र का जप करें. शुभ अंक- 7, शुभ रंग- हरा.
मीन राशि:- आय में वृद्धि होगी. न्यायालय से विजय मिलेगी. सरकारी लाभ के योग हैं. सावधानी- भावुक होकर निर्णय न लें. उपाय- ‘ॐ श्री गुरुवे नमः’ का जप करें. शुभ अंक- 9, शुभ रंग- हल्दी.