21 सितंबर 2025 रविवार का दिन कई राशियों के लिए बाकी दिनों से खास है. यहां दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन.
21 सितंबर 2025 रविवार का दिन बेहद खास है क्योंकि इस दिन सर्वपितृ अमावस्या और सूर्य ग्रहण का संयोग एक साथ बना है. यहां दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. तो आइए जानते हैं उनसे...
पितृ पक्ष का महत्व
हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है. यह काल अपने पूर्वजों को याद कर उनके लिए श्राद्ध, पिंडदान, तर्पण और दान करने का समय होता है. पितृ पक्ष 14 से 16 दिनों तक चलता है. इस दौरान प्रत्येक तिथि पर पितरों का स्मरण और श्राद्ध किया जाता है. यदि किसी को अपने पितरों की तिथि याद न हो तो अमावस्या के दिन सभी पितरों का श्राद्ध करना पर्याप्त माना गया है.
अमावस्या को पितृ पक्ष का अंतिम दिन माना जाता है. इसे सर्वपितृ अमावस्या कहते हैं. इस दिन किए गए श्राद्ध और दान से सभी ज्ञात-अज्ञात पितरों की आत्माएं प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद देती हैं.
आज ही लगेगा ससूर्य ग्रहण
आपको बता दें कि इस साल की आखिरी अमावस्या के दिन ही आंशिक सूर्य ग्रहण लग रहा है. आंशिक सूर्य ग्रहण उसे कहते हैं जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आकर सूर्य को पूरी तरह ढक नहीं पाता, केवल उसका कुछ हिस्सा ही छिपता है.
ग्रहण का समय:- रात 10:59 से सुबह 3:23 तक (भारतीय समय अनुसार)
कुल अवधि:- 4 घंटे 24 मिनट.
राशि-नक्षत्र:- कन्या राशि और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र.
कहां दिखेगा:- अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फिजी, न्यूजीलैंड और अटलांटिक महासागर
भारत में प्रभाव:- चूंकि यह रात में लगेगा, इसलिए यहां इसका कोई दृश्य या सूतक नियम मान्य नहीं होगा.
21 सितंबर 2025 का पंचांग
तिथि: अमावस्या
वार: रविवार
नक्षत्र: पूर्वाफाल्गुनी
सूर्योदय: सुबह 6:08 बजे
सूर्यास्त: शाम 6:19 बजे
राहुकाल: शाम 4:48 से 6:19 तक (इस दौरान कोई शुभ कार्य न करें)
शुभ मुहूर्त: सुबह 11:49 से दोपहर 12:38 तक
सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध का मुहूर्त
आज तर्पण और श्राद्ध के लिए तीन मुख्य मुहूर्त बताए गए हैं:-
कुतुप मुहूर्त- सुबह 11:50 से 12:38 तक
रोहिणी मुहूर्त- 12:38 से 1:27 तक
अपराह्न काल- 1:27 से 3:53 तक
12 राशियों का संक्षिप्त राशिफल
मेष:- योजनाओं में सफलता, धन लाभ.
वृषभ:- परिश्रम से लाभ, नौकरी मिलने का योग.
मिथुन:- रुका धन मिलेगा, पारिवारिक खुशियां.
कर्क:- भूमि-भवन से लाभ, विद्यार्थियों को सफलता.
सिंह:- नए व्यापार और संतान सुख का योग.
कन्या:- करियर और साहित्य से लाभ, मान-सम्मान मिलेगा.
तुला:- रोजगार और नौकरी के अवसर बढ़ेंगे.
वृश्चिक:- चारों ओर से लाभ, विदेश यात्रा का योग.
धनु:- संपादकीय कार्यों में सफलता, स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
मकर:- नए व्यापार का अवसर, खर्च पर नियंत्रण रखें.
कुंभ:- धन लाभ, परिवार में मांगलिक कार्य.
मीन:- भावनाओं पर नियंत्रण रखें, मेहनत से लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Surya Grahan Effects on Rashi: सभी राशियों पर सूर्य ग्रहण का क्या होगा असर? जानिए