Aaj ka Rashifal: दीपावली पर सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन? यहां जानिए

20 अक्टूबर 2025 सोमवार का दिन कई राशियों के लिए बाकी दिनों से खास है. यहां दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. तो आइए जानते हैं उनसे...

author-image
Deepak Kumar
New Update

20 अक्टूबर 2025 सोमवार का दिन कई राशियों के लिए बाकी दिनों से खास है. यहां दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. तो आइए जानते हैं उनसे...

आज यानी 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को पूरे देश में दीपावली का पावन पर्व मनाया जा रहा है. यह दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और काली माता की आराधना का विशेष अवसर है. आइए पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त, पंचांग और सभी राशियों के लिए खास उपाय.

Advertisment

लक्ष्मी पूजन के तीन प्रमुख मुहूर्त

दीपावली पर तीन शुभ मुहूर्तों का विशेष महत्व है-

  1. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए: स्थिर कुंभ लग्न का समय दोपहर 2:13 से 3:44 बजे तक रहेगा. इस समय व्यापारी वर्ग अपने प्रतिष्ठान में मां लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं.

  2. प्रदोष काल पूजा: घर में लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए सबसे उत्तम समय शाम 6:51 से रात 8:48 बजे तक रहेगा.

  3. महानिशा काल: यह काल विशेष रूप से काली पूजा और तंत्र साधना के लिए शुभ है, जिसका समय रात 1:19 से 3:33 बजे तक है.

आज का पंचांग

आज सोमवार (20 अक्टूबर) है. तिथि है चतुर्दशी (दोपहर 2:32 बजे तक, उसके बाद अमावस्या) और नक्षत्र है हस्त. सूर्योदय सुबह 6:24 बजे और सूर्यास्त शाम 5:48 बजे होगा. शुभ मुहूर्त सुबह 11:43 से 12:28 बजे तक रहेगा. राहु काल सुबह 7:49 से 9:15 बजे तक रहेगा, इस समय कोई नया कार्य न करें. आज पूर्व दिशा का दिशाशूल है. यात्रा करनी हो तो दही, गुड़ या केसर का तिलक लगाकर निकलें, यात्रा शुभ होगी. आज का महामंत्र है- ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः’. इस मंत्र का कम से कम एक या तीन माला जाप करें. कमलगट्टे की माला से जप करने पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

राशियों के अनुसार शुभ उपाय

  1. मेष राशि:- आज का दिन शुभ रहेगा. प्रॉपर्टी से लाभ मिलेगा. पूजा में हल्दी की गांठ रखें और पूजा के बाद उसे तिजोरी में रखें- धन वृद्धि होगी.

  2. वृषभ राशि:- प्रयासों में सफलता मिलेगी. किसी किन्नर से एक रुपये लेकर अपने पर्स में रखें, पूरे साल धन की बरकत बनी रहेगी.

  3. मिथुन राशि:- घर में शुभ कार्य होंगे. लक्ष्मी पूजन के बाद सभी कमरों में शंख और घंटी बजाएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.

  4. कर्क राशि:- धन और संपत्ति में वृद्धि होगी. तेल का दीपक जलाएं और उसमें एक लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें- सुख-समृद्धि आएगी.

  5. सिंह राशि:- व्यवसाय में लाभ होगा. रात को किसी चौराहे पर दीपक जलाकर आएं और पीछे मुड़कर न देखें- धन लाभ होगा.

  6. कन्या राशि:- विद्यार्थियों और व्यापारियों के लिए शुभ समय. अशोक के पत्तों का बंधन द्वार बनाकर मुख्य द्वार पर लगाएं, घर की नकारात्मकता समाप्त होगी.

  7. तुला राशि:- सुख-संपत्ति में वृद्धि होगी. नौ बत्तियों वाला घी का दीपक जलाकर लक्ष्मी पूजन करें- अत्यंत शुभ रहेगा.

  8. वृश्चिक राशि:- धन की प्राप्ति होगी. अपने कार्यस्थल या दुकान की पूजा भी करें, इससे आय में बढ़ोतरी होगी.

  9. धनु राशि:- चोट या विवाद से बचें. केसर का तिलक लगाएं और ‘ॐ श्रीं श्री नमः’ मंत्र का जप करें- भाग्य प्रबल होगा.

  10. मकर राशि:- आलस्य से दूर रहें. हर सुबह अपने दोनों हाथों का दर्शन करें, इससे दिन शुभ रहेगा.

  11. कुंभ राशि:- नए अवसर मिलेंगे. मुख्य द्वार पर कुमकुम से स्वास्तिक बनाएं और ‘शुभ लाभ’ लिखें- धन वृद्धि होगी.

  12. मीन राशि:- भाग्य आपका साथ देगा. सुपारी पर लाल धागा लपेटकर लक्ष्मी पूजन करें और पूजन के बाद उसे तिजोरी में रखें- मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

20 October Horoscope latest astrology news 20 october ka rashifal Astrology prediction 20 October Astrology News in Hindi Astrology News horoscope Aaj Ka Rashifal
Advertisment