19 August 2025 ka Rashifal: सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? यहां जानिए

19 अगस्त 2025 मंगलवार का दिन कई राशियों के लिए बाकी दिनों से खास है. यहां दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. तो आइए जानते हैं उनसे...

author-image
Deepak Kumar
New Update

19 अगस्त 2025 मंगलवार का दिन कई राशियों के लिए बाकी दिनों से खास है. यहां दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. तो आइए जानते हैं उनसे...

दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. आज मंगलवार, 19 अगस्त 2025 है. तिथि है एकादशी और नक्षत्र है आद्रा. सूर्योदय सुबह 5:52 बजे हो चुका है और सूर्यास्त शाम 6:57 बजे होगा. चंद्रमा आज मिथुन राशि में विराजमान है, इसलिए आज मिथुन राशि वाले जातकों के लिए दिन बेहद शुभ है. उन्हें कार्यों में सफलता मिलेगी, इच्छाएं पूरी होंगी और किए गए प्रयास रंग लाएंगे. लक्ष्य तय करके काम करेंगे तो लाभ अवश्य मिलेगा.

Advertisment

12 राशियों का दैनिक फल

  1. मेष राशि- दिन अनुकूल है. घर बनाने, भूमि-भवन खरीदने और नौकरी मिलने का योग है. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. परंतु पत्नी से हल्का विवाद हो सकता है.

    उपाय: हनुमान जी की आराधना करें.
    शुभ अंक: 3, शुभ रंग: केसरिया.

  2. वृष राशि- आज खर्च बढ़ सकता है जिससे मन चिंतित रहेगा. भाई-बहनों का सुख मिलेगा. धार्मिक कार्य का आयोजन होगा. नए व्यापार का योग है.

    उपाय: सफेद वस्त्र दान करें और "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जप करें.
    शुभ अंक: 7, शुभ रंग: गहरा नीला.

  3. मिथुन राशि- आज आपकी समस्याएं दूर होंगी. शत्रु और रोग परास्त होंगे. नौकरी व व्यवसाय में प्रगति होगी. शेयर बाजार से लाभ संभव है.

    उपाय: बहन को हरे वस्त्र भेंट करें.
    शुभ अंक: 9, शुभ रंग: हल्का हरा.

  4. कर्क राशि- मान-सम्मान और धन की प्राप्ति होगी. शिक्षा व करियर में सफलता मिलेगी. प्रॉपर्टी से लाभ होगा.

    उपाय: गरीबों की मदद करें.
    शुभ अंक: 4, शुभ रंग: सफेद.

  5. सिंह राशि- आत्मबल में वृद्धि होगी. अचानक लाभ मिलेगा. माता-पिता का सुख मिलेगा. विरोधी शांत होंगे.

    उपाय: दाल पूड़ी दान करें.
    शुभ अंक: 5, शुभ रंग: लाल.

  6. कन्या राशि- पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान बढ़ेगा. परिवार में शुभ कार्य होगा. राजनीति में सफलता मिलेगी.

    उपाय: गाय को हरा चारा खिलाएं.
    शुभ अंक: 3, शुभ रंग: आसमानी.

  7. तुला राशि- चतुर्दिक लाभ के अवसर मिलेंगे. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. नया घर बनाने का योग है.

    उपाय: चांदी या मोती का दान करें.
    शुभ अंक: 2, शुभ रंग: नीला.

  8. वृश्चिक राशि- आज खर्च अधिक होगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. दूर की यात्रा होगी. रुका हुआ धन मिलेगा.

    उपाय: हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.
    शुभ अंक: 1, शुभ रंग: केसरिया.

  9. धनु राशि- विवादों से बचें. रुका हुआ धन मिलेगा. शिक्षा और कला क्षेत्र में लाभ होगा. प्रमोशन संभव है.

    उपाय: पीला वस्त्र दान करें.
    शुभ अंक: 2, शुभ रंग: बैंगनी.

  10. मकर राशि- मेहनत का पूरा फल मिलेगा. भूमि-भवन व वाहन खरीदने का योग है. संतान सुख मिलेगा.

    उपाय: काला तिल दान करें.
    शुभ अंक: 4, शुभ रंग: सफेद.

  11. कुंभ राशि- सरकार से लाभ मिलेगा. नौकरी परिवर्तन संभव है. राजनीतिक इच्छाएं पूरी होंगी. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

    उपाय: काली गाय को हरा चारा खिलाएं.
    शुभ अंक: 8, शुभ रंग: हरा.

  12. मीन राशि- यात्रा से लाभ होगा. नौकरी में प्रमोशन होगा. पारिवारिक स्थिति अच्छी रहेगी. विदेश यात्रा संभव है.

    उपाय: पीला वस्त्र सुहागिन को दान करें और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः” मंत्र का जप करें.
    शुभ अंक: 9, शुभ रंग: पीला.

rashifal Horoscope 19 August Astrology prediction 19 August 19 August ka rashifal 19 August Horoscope horoscope Aaj Ka Rashifal
Advertisment