आज (18 अक्टूबर) धनतेरस के शुभ अवसर पर सभी राशियों के लिए दिन खास रहने वाला है. कुछ राशियों को धन लाभ और तरक्की के अवसर मिलेंगे, तो वहीं कुछ को स्वास्थ्य और संबंधों पर ध्यान देने की जरूरत है.
Aaj Ka Rashifal: आज (18 अक्टूबर) धनतेरस के शुभ अवसर पर सभी राशियों के लिए दिन खास रहने वाला है. कुछ राशियों को धन लाभ और तरक्की के अवसर मिलेंगे, तो वहीं कुछ को स्वास्थ्य और संबंधों पर ध्यान देने की जरूरत है. आइए पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं आज का राशिफल, धनतेरस का शुभ मुहूर्त और इससे जुड़ी सारी बातें.
धनतेरस स्वास्थ्य, धन और समृद्धि का प्रतीक पर्व है. इस दिन की गई पूजा और खरीदारी पूरे वर्ष शुभ फल देती है. लक्ष्मी, धनवंतरी और कुबेर जी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुभ मुहूर्त में दीप जलाना, यम दीपदान करना और स्वच्छता का ध्यान रखना अत्यंत लाभकारी होता है.
आज का विशेष मंत्र
भगवान धनवंतरी के लिए:- ‘ॐ धनवंतरये नमः’
कुबेर देव के लिए:- ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं कम वित्तेश्वराय नमः’
इन मंत्रों के जप से घर में धन, सुख, और आरोग्य की वृद्धि होती है.
धनतेरस 2025 का शुभ मुहूर्त
इस वर्ष धनतेरस का शुभ मुहूर्त शाम 7:16 से रात 8:20 बजे तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: प्रातः 4:43 से 5:33 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त: 11:43 से 12:29 बजे तक
प्रदोष काल: शाम 5:48 से 8:19 बजे तक
वृषभ काल: शाम 7:16 से रात 9:11 बजे तक
इस समय पूजा करना और खरीदारी करना अत्यंत शुभ माना गया है.
12 राशियों का राशिफल
मेष राशि (Aries):- आज घर बनाने या नया वाहन खरीदने का योग बन रहा है. नौकरी में प्रमोशन और स्थानांतरण के संकेत हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और व्यापार में लाभ मिलेगा. चांदी या तांबे के बर्तन खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा.
वृष राशि (Taurus):- खर्च अधिक हो सकता है, इसलिए सोच-समझकर खर्च करें. परिवार में धार्मिक कार्य हो सकता है. नए व्यापार की शुरुआत के लिए दिन अच्छा है. चांदी का सिक्का या थाली खरीदना आपके लिए लाभदायक रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini):- आज अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें. नौकरी या व्यापार में प्रगति के योग हैं. आर्थिक लाभ मिलेगा लेकिन निवेश सोच-समझकर करें. सोने या कांसे से बनी वस्तुएं खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा.
कर्क राशि (Cancer):- विद्या और बुद्धि में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और प्रॉपर्टी से लाभ होगा. रोग और शत्रु पर विजय प्राप्त करेंगे. चांदी का सिक्का या श्री यंत्र खरीदना आपके लिए अच्छा रहेगा.
सिंह राशि (Leo):- आय और व्यय में संतुलन बनाए रखें. आत्मबल बढ़ेगा और कार्यों में सफलता मिलेगी. जोखिम भरे कार्य में भी लाभ संभव है. सोने या तांबे के आभूषण खरीदना आपके लिए बहुत शुभ रहेगा.
कन्या राशि (Virgo):- आज धन की स्थिति मजबूत रहेगी. परिवार में मांगलिक कार्य हो सकता है. शिक्षा और संतान से सुख मिलेगा. सोने या कांसे का बर्तन खरीदना आपके लिए लाभदायक रहेगा.
तुला राशि (Libra):- आज आपको सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. न्यायालय से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. माली हालत बेहतर होगी. चांदी का सिक्का या किचन से जुड़ी वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio):- विदेश यात्रा या गृह निर्माण के योग हैं. मन प्रसन्न रहेगा और रुका हुआ धन प्राप्त होगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. सोना, चांदी या तांबे से बनी वस्तुएं खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा.
धनु राशि (Sagittarius):- धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. पीतल या सोने की वस्तु, जैसे सिक्का या आभूषण खरीदना आपके लिए बहुत लाभकारी रहेगा.
मकर राशि (Capricorn):- आज विवादों से बचें और आलस्य छोड़ें. रियल एस्टेट या भूमि से लाभ संभव है. संतान सुख मिलेगा. इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, झाड़ू या गोमती चक्र खरीदना शुभ रहेगा.
कुंभ राशि (Aquarius):- राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी. नई नौकरी या प्रमोशन का योग है. व्यापार अच्छा चलेगा. चांदी का सिक्का या लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति वाला बर्तन खरीदना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा.
मीन राशि (Pisces):- यात्रा से लाभ और परिवार में मांगलिक कार्य संभव है. भाग्य का साथ मिलेगा. शिक्षा और आध्यात्मिकता में रुचि बढ़ेगी. पीतल या सोने की वस्तु खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा.