16 सितंबर 2025 मंगलवार का दिन कई राशियों के लिए बाकी दिनों से खास है. यहां दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. तो आइए जानते हैं उनसे...
यहां दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. आज 16 सितंबर 2025, मंगलवार है. तिथि दशमी और नक्षत्र आद्रा है. सूर्योदय सुबह 6:06 बजे और सूर्यास्त शाम 6:25 बजे होगा. चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा. शुभ मुहूर्त सुबह 11:51 से 12:40 तक है. राहु काल 3:20 से 4:53 तक रहेगा. उत्तर दिशा का दिशाशूल है, इसलिए यात्रा से बचें. अगर यात्रा जरूरी हो तो पहले शुभ मुहूर्त में निकलें.
सभी राशियों का राशिफल
मेष राशि:- आज पारिवारिक रिश्तों का ध्यान रखें. रोग और शत्रु पर विजय मिलेगी. नए व्यापार के अवसर मिलेंगे. रियल एस्टेट से लाभ होगा. कटु भाषा से बचें. उपाय:- लाल वस्तु का दान करें. शुभ अंक- 1, शुभ रंग- लाल.
वृष राशि:- भाग्य से धन लाभ होगा. टेक्निकल कामों में सफलता मिलेगी. यात्रा से लाभ होगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. उपाय:- गणेश जी की पूजा करें. शुभ अंक- 2, शुभ रंग- आसमानी.
मिथुन राशि:- खर्च ज्यादा हो सकते हैं, फिर भी लाभ मिलेगा. निवेश लाभप्रद रहेगा. यात्रा से मन खुश रहेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. उपाय:- गाय को रोटी-गुड़ खिलाएं. शुभ अंक- 6, शुभ रंग- हरा.
कर्क राशि:- कार्य में अप्रत्याशित सफलता मिलेगी. नौकरी में प्रमोशन और तबादले के योग हैं. रुके कार्य पूरे होंगे. परिश्रम करें. उपाय:- सफेद वस्तु का दान करें. शुभ अंक- 4, शुभ रंग- सफेद.
सिंह राशि:- सेहत का ध्यान रखें. नकारात्मक सोच से बचें. नए व्यापार में लाभ मिलेगा. भूमि-भवन खरीद सकते हैं. उपाय:- सूर्य देव की पूजा करें. शुभ अंक- 5, शुभ रंग- केसरिया.
कन्या राशि:- दोपहर के बाद सफलता मिलेगी. भूमि और प्रॉपर्टी से लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. गोपनीयता बनाए रखें. उपाय:- एकमुखी रुद्राक्ष धारण करें. शुभ अंक- 6, शुभ रंग- हरा.
तुला राशि:- आप संवेदनशील हैं, छोटी बातों से परेशान न हों. आयात-निर्यात से लाभ मिलेगा. विदेश यात्रा का योग है. परिवार में शुभ कार्य होंगे. उपाय:- भगवान शिव की पूजा करें. शुभ अंक- 2, शुभ रंग- हरा.
वृश्चिक राशि:- धन लाभ के योग हैं. परिवार में शुभ कार्य होंगे. रोग और शत्रु पर विजय मिलेगी. ऊर्जा सही दिशा में लगाएं. विदेश से लाभ मिलेगा. उपाय:- हनुमान जी की पूजा करें और लाल वस्त्र का दान करें. शुभ अंक- 6, शुभ रंग- केसरिया.
धनु राशि:- गुस्से पर नियंत्रण रखें. धन लाभ होगा. यात्रा से लाभ मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन का योग है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उपाय:- पीली वस्तु का दान करें. शुभ अंक- 8, शुभ रंग- पीला.
मकर राशि:- निर्णय सोच-समझ कर लें. नए व्यापार के अवसर मिलेंगे. भूमि-भवन खरीद सकते हैं. रोग और शत्रु से सावधान रहें. उपाय:- सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शुभ अंक- 8, शुभ रंग- हरा.
कुंभ राशि:- भाग्य साथ देगा. पढ़ाई में मन लगेगा. प्रॉपर्टी विवाद में जीत मिलेगी. ओवरईटिंग से बचें. उपाय:- बजरंग बाण का पाठ करें और सरसों का तेल दान करें. शुभ अंक- 7, शुभ रंग- सफेद.
मीन राशि:- प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी रोग और शत्रु पर विजय होगी. कला क्षेत्र से लाभ मिलेगा. यात्रा से बचें. उपाय:- पीली वस्तु का दान करें और “श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी…” मंत्र का जप करें. शुभ अंक- 9, शुभ रंग- पीला.