आज का दिन विशेष है क्योंकि संपूर्ण भारतवर्ष में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव – जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. तो आइए दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन?
शास्त्रों के अनुसार जन्माष्टमी का व्रत भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार अष्टमी तिथि 15 अगस्त की रात 12:58 बजे से शुरू होकर 16 अगस्त की रात 10:29 बजे तक है. हालांकि अर्धरात्रि में रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं बन रहा है, इसलिए उदयकालिक अष्टमी तिथि के आधार पर आज यानी 16 अगस्त 2025, शनिवार को जन्माष्टमी का व्रत करना श्रेष्ठ रहेगा.
यह पर्व हर उम्र के लोगों के लिए कल्याणकारी है. श्रद्धा और भक्ति से भगवान कृष्ण की पूजा करने पर पापों का नाश होता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. पूजा में गंध, पुष्प, अक्षत, धूप, दीप, नैवेद्य, नारियल, फल आदि अर्पित करना चाहिए.
आज का राशिफल
मेष राशि:- आज परिवार का ध्यान रखें. रोग और शत्रु परास्त होंगे. योजनाएं सफल होंगी.
सावधानी- कटु भाषा न बोलें.
उपाय- लाल वस्तु का दान और सूर्य आराधना.
शुभ अंक- 1, शुभ रंग- लाल.
वृषभ राशि:- रुके हुए काम पूरे होंगे. भाग्य साथ देगा. खासतौर पर इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर से जुड़े जातकों को लाभ.
सावधानी- परिवार को समय दें.
उपाय- गणेश जी की पूजा.
शुभ अंक- 2, शुभ रंग- आसमानी.
मिथुन राशि:- खर्च बढ़ सकता है. पूंजी निवेश लाभ देगा. व्यवसायिक यात्रा सफल होगी.
सावधानी- वाणी पर नियंत्रण रखें.
उपाय- गाय को गुड़ वाली रोटी खिलाएं.
शुभ अंक- 6, शुभ रंग- हरा.
कर्क राशि:- नौकरी में बदलाव और प्रमोशन का योग. भूमि-भवन खरीदने का अवसर.
सावधानी- परिश्रम से पीछे न हटें.
उपाय- दूध-दही जैसी सफेद वस्तु दान करें.
शुभ अंक- 4, शुभ रंग- सफेद.
सिंह राशि:- नकारात्मक सोच से बचें. माता-पिता का सम्मान करें. विदेश यात्रा का योग.
सावधानी- नकारात्मक लोगों से दूर रहें.
उपाय- सूर्य आराधना.
शुभ अंक- 5, शुभ रंग- केसरिया.
कन्या राशि:- बौद्धिक क्षमता से धन अर्जित होगा. विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम.
सावधानी- गोपनीयता बनाए रखें.
उपाय- एकमुखी रुद्राक्ष धारण करें.
शुभ अंक- 6, शुभ रंग- हरा.
तुला राशि:- मान-सम्मान में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. नौकरी बदलने का योग.
सावधानी- विवादों से बचें.
उपाय- शिवजी की पूजा करें.
शुभ अंक- 2, शुभ रंग- हरा.
वृश्चिक राशि:- धन लाभ और शुभ कार्यों का योग. भाई-बहनों को लाभ होगा.
सावधानी- गुस्से पर नियंत्रण रखें.
उपाय- हनुमान जी की पूजा.
शुभ अंक- 6, शुभ रंग- केसरिया.
धनु राशि:- लेखन और सलाह से धन लाभ. सरकारी नौकरी व पदोन्नति का योग.
सावधानी- स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
उपाय- पीली वस्तु का दान.
शुभ अंक- 8, शुभ रंग- पीला.
मकर राशि:- नए व्यापार की संभावना. माता-पिता की चिंता दूर होगी.
सावधानी- अनावश्यक खर्च से बचें.
उपाय- सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
शुभ अंक- 8, शुभ रंग- हरा.
कुंभ राशि:- भाग्य साथ देगा. अध्ययन और मांगलिक कार्यों में भागीदारी.
सावधानी- साझेदारी में व्यापार से बचें.
उपाय- बजरंग बाण का पाठ.
शुभ अंक- 7, शुभ रंग- सफेद.
मीन राशि:- महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में सफलता. कला-संगीत से जुड़े लोगों को लाभ.
सावधानी- अनावश्यक यात्रा से बचें.
उपाय- श्रीसूक्त का पाठ, पीली वस्तु का दान.
शुभ अंक- 9, शुभ रंग- पीला.