02 सितंबर 2025 सोमवार का दिन मेष समेत इन चार राशियों के लिए बाकी दिनों से खास है. दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि मेष, वृष, मिथुन और कर्क राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. आइए जानते हैं…
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत शुभ है. आपके किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी और धन में बढ़ोतरी होगी. पदोन्नति के योग बन रहे हैं और मान-सम्मान मिलेगा. संतान की प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा. यदि आप पुलिस या प्रशासन में हैं, तो नई जिम्मेदारी मिल सकती है. दूर देश की यात्रा और आयात-निर्यात से लाभ होगा. सावधानी के तौर पर अपने कार्यों में एकाग्र रहें. उपाय के लिए सूर्य देव की पूजा करें. शुभ अंक- एक, रंग- लाल और लकी नंबर- सात है.
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए आज लेखन और बौद्धिक कार्यों से धन लाभ होगा. रुका हुआ धन मिलेगा और भूमि, भवन या वाहन खरीदने का अवसर बन सकता है. नौकरी में प्रगति और यात्रा के अवसर भी मिलेंगे. यदि आप लेखक, साहित्यकार या ग्रंथकार हैं, तो पुरस्कार मिलने की संभावना है. घर में नया मेहमान आ सकता है और वाद-विवाद में सफलता मिलेगी. सावधानी के लिए गुस्से पर नियंत्रण रखें. उपाय के रूप में सफेद वस्त्र दान करें. शुभ अंक- दो, रंग- नीला और लकी नंबर- आठ है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज धन की स्थिति शानदार रहेगी. पुराने मित्रों से मिलने का आनंद मिलेगा. प्रयासों में सफलता मिलेगी और परिवार में शुभ कार्य होंगे. नए रोजगार और स्टार्टअप खोलने के लिए समय अनुकूल है. कृषि या भू-सम्पत्ति से लाभ होगा. सरकार में उच्च पद प्राप्ति के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा और षड्यंत्रकारी विफल होंगे. सावधानी के लिए सोच-समझकर कार्य करें और सकारात्मक सोच बनाए रखें. उपाय के रूप में गाय को हरा चारा खिलाना लाभकारी रहेगा. शुभ अंक- छह, रंग- हरा और लकी नंबर- आठ है.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को आज अपने मन पर नियंत्रण रखना होगा. अज्ञात भय से भयभीत न हों और ऊर्जा का सही उपयोग करें. परिवार में मांगलिक कार्य और शुभ अवसर बन रहे हैं. रोग और शत्रु परास्त होंगे. रुका हुआ धन मिलेगा और सरकार से लाभ होगा. यदि आप उच्च पद पर हैं, तो स्थानांतरण और प्रगति की संभावना है. निर्णय दिमाग से लें, इमोशनल होकर कोई कदम न उठाएं. सावधानी के लिए आलस्य से दूर रहें. उपाय के रूप में जरूरतमंद की मदद करें. शुभ अंक- आठ, रंग- केसरिया और लकी नंबर- आठ है.