Digital Arrest के नाम पर 29 लाख की ठगी, बुजुर्ग से Cyber Fraud करने वाला गिरफ्तार

इंदौर से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति से ₹9 लाख 70 हजार रुपये की ठगी किए जाने का खुलासा हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update

इंदौर से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति से ₹9 लाख 70 हजार रुपये की ठगी किए जाने का खुलासा हुआ है.

इंदौर से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति से ₹9 लाख 70 हजार रुपये की ठगी किए जाने का खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने खुद को अधिकारी बताकर पीड़ित बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डराया और ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisment

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने फोन कॉल के जरिए बुजुर्ग को कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी का भय दिखाया. इसके बाद उनसे अलग-अलग किस्तों में कुल ₹9,70,000 की रकम अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली. पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने इंदौर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम टीम ने मामले की जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि इस ठगी के पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है.

पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस ठगी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. साथ ही ठगी की गई रकम की रिकवरी के प्रयास भी किए जा रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल पर भरोसा न करें और सतर्क रहें.

ये भी पढ़ें- MLA गोलू शुक्ला के घर पहुंचे CM मोहन यादव, हुआ भव्य स्वागत, नवदंपति को दिया आशीर्वाद

Digital Arrest Digital arrest scam
Advertisment