logo-image

ट्रेनों को पटरी से उतारने की दो और कोशिशों को प्रशासन ने किया नाकाम, प्राथमिकी दर्ज

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी अनिल सक्सेना ने बताया कि मालदा और धनबाद मंडल में मानव-जनित तोड़फोड़ के दो मामलों का पता चला।

Updated on: 26 Jan 2017, 10:47 PM

नई दिल्ली:

रेलवे प्रशासन ने दो मानव जनित रेल हादसा की कोशिश को नाकाम कर दिया है। मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए समय रहते हुए इसे ठीक किया। इस घटना के बाद रेल परिचालन कई घंटों तक बाधित रहा।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी अनिल सक्सेना ने बताया कि मालदा और धनबाद मंडल में मानव-जनित तोड़फोड़ के दो मामलों का पता चला। जिसके बाद समय रहते हुए इस पर कार्रवाई करते हुए बड़ी दुर्घटनाओं होने से बचा लिया।

अनिल सक्सेना के मुताबिक कई घंटे तक रेल यातायात ठप रहा। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। वहीं दूसरी घटना में मालदा मंडल में बरियारपुर और रतनौर के बीच हुई। इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इससे पहले 24 जनवरी को मुंबई में दिवा के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने पटरी पर करीब 15 फुट का पटरी का टुकड़ा देखने के बाद ट्रेन को रोक दिया था। उस दिन भी एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई थी।