logo-image

पूर्व सीएजी विनोद राय को सुप्रीम कोर्ट ने बनाया बीसीसीआई प्रशासनिक समिति का अध्यक्ष

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीएजी विनोद राय की अध्यक्षता में बीसीसीआई के लिए चार सदस्यीय प्रशासन समिति का गठन किया है।

Updated on: 30 Jan 2017, 08:18 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीएजी विनोद राय की अध्यक्षता में बीसीसीआई के लिए चार सदस्यीय प्रशासन समिति का गठन कर दिया है।

बीसीसीआई में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर लगाम लगाने के लिए गठित लोढ़ा पैनल की सिफारिश पर इस इस समिति का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें: ऑकलैंड में स्टोइनिस की 11 छक्कों वाली शतकीय पारी हुई बेकार, न्यूजीलैंड से छह रनों से हारा ऑस्ट्रेलिया

इस 4 सदस्यीय समिति में इतिहासकार रामचंद्र गुहा, आईडीएफसी के चेयरमैन विक्रम लिमये और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एदुल्लजी को भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें: एमिक्स क्यूरी ने सुप्रीम कोर्ट को बीसीसीआई प्रशासक के लिए सुझाए 9 नाम

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और विक्रम लिमये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानि की आईसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि होंगे।

ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह की सिफारिश से मिला माल्या को लोन: BJP

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई में सरकारी अधिकारियों और मंत्रियों के पद ना लेने के अपने पूर्व फैसले के संदर्भ में ये फैसला सुनाया है।

ये भी पढ़ें: अयोग्य करार दिए गए अधिकारी BCCI के किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते : लोढ़ा समिति

प्रशासन समिति के अध्यक्ष विनोद राय केरल कैडर के आईएएस रह चुके हैं और साल 2008 से 2013 तक ये भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रमुख भी रहे हैं। सरकार ने इन्हें साल 2016 में पद्म भूषण सम्मान से भी नवाजा था।