logo-image

भुवनेश्वर: अस्पताल में आग से 22 की मौत, पीएम मोदी, सोनिया गांधी ने जताया दुख

भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में सोमवार रात आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 109 लोग घायल हो गए। इस बड़े हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित कई लोगों ने दुख जताया है।

Updated on: 18 Oct 2016, 02:11 PM

नई दिल्ली:

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में सोमवार रात आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 109 लोग घायल हो गए। ओडिशा की स्वास्थ्य सचिव आरती अहूजा ने बताया कि 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस बड़े हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सहित कई लोगों ने दुख जताया है। साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने के लिए दुआ की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'ओडिशा के अस्पताल में लगी आग में लोगों की जान जाने से काफी दुखी हूं। यह त्रासदी दिमाग को झकझोर देने वाली है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की है और उन्हें घायलों को एम्स में भर्ती कराने की व्यवस्था करने को कहा है। उम्मीद है कि घायल लोग जल्द स्वस्थ होंगे।'

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घायलों का हाल जाना और गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, 'हमने पीएम मोदी से बात की है। उन्हें सरकार की कार्रवाई के बारे में बताया है। एक अन्य ट्वीट में पटनायक ने कहा, 'हमने डिवीजनल इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।'

घटना के बाद किए गए ट्वीट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा, 'मैंने एम्स, भुवनेश्वर के निदेशक से बात की है ताकि मरीजों को बेहतरीन तरीके से हर जरूरी समर्थन और मदद मुहैया कराई जाए।'

उड़ीसा में सत्तारूढ़ बीजेडी के सांसद जय पांडा ने ट्वीट कर दुख जताया और लोगों की जान बचाने के लिए दमकल कर्मियों की तारीफ की।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताई है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमिटी और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह पीड़ितों के परिवारों के पास जाएं और दुख की घड़ी में उनकी मदद करें।