logo-image

Australian Open: सानिया मिर्जा और इवाक डोडिग की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में हारी, गैरवरीय जोड़ी ने सीधे सेटों में हराया

भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं। सानिया का मैच आज जब फाइनल खेलने कोर्ट पर उतरेंगी तो उनका मकसद सातवां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने की होगी।

Updated on: 29 Jan 2017, 11:56 AM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिकस्ड डबल्ड खिताब की प्रबल दावेदार सानिया मिर्जा और इवाक डोडिग की जोड़ी फाइनल मुकाबला हार गई। अबीगल स्पियर्स-जुआन सबेस्टियन केबल की गैरवरीय जोड़ी ने नंबर 2 वरीयता प्राप्त सानिया और इवाक को सीधे सेट में 6-2, 6-4 से हराया।

इसके पहले सानिया और इवाक की जोड़ी ने पहला सेट 6-2 से गंवाया। हालांकि दूसरे सेट में सानिया और इवाक की जोड़ी ने अपनी बढ़त बनाई और एक समय 4-1 से आगे भी रही लेकिन अमेरिकी-कोलंबियाई गैरवरीय जोड़ी के आगे सानिया और इवाक की जोड़ी टिक ना सकी और मुकाबला सीधे सेट में हार गई।

लाइव अपडेट

# बेहतरीन गेम और मिक्सड डबल्स खिताब स्पियर्स-जुआन की जोड़ी के नाम

# आखिरी गेम प्वाइंट और स्पियर्स और जुआन की जोड़ी ने सानिया और इवाक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2,6-4 से हराया 

# एक और शानदार गेम और मैच प्वाइंट स्पियर्स-जुआन के नाम। सानिया की जोड़ी मैच में 4-5 से पीछे हुई।

# सानिया और इवाक की जोड़ी इस मैच में पीछे छूटती दिख रही है। 

# बेहतरीन गेम का प्रदर्शन करते हुए स्पियर्स-जुआन ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की है। एक समय 4-1 से पीछे चल रही जोड़ी ने 4-4 से स्कोर बराबर कर लिया है

# स्पियर्स-जुआन की जोड़ी दो गेम प्वाइंट जीतते हुए स्कोर को 3-4 करा।

# सानिया और डोडिग की जोड़ी दूसरे सेट में पूरी तरह से हावी है। डोडिग ने अपने फोरहैड की मदद से अमेरिकी-कोलंबियाई जोड़ी को 4-1 से पीछे कर दिया है।

# अमेरिकी-कोलंबियाई जोड़ी ने मैच में संघर्ष करते हुए दूसरा सेट में पहला गेम अपना नाम किया। स्कोर 1-3।

# पहले सेट की गलती को ना दोहरते हुए भारतीय और क्रोशियाई जोड़ी ने एक और गेम अपने नाम किया। सानिया और इवाक 3-0 से आगे।

#  सानिया और इवाक की जोड़ी ने दूसरे सेट में अच्छी वापसी की। इस जोड़ी ने लगातार दो गेम अपने नाम कर लिये हैं।

#  दूसरे सेट का पहला गेम भारतीय और क्रोशियाई जोड़ी के नाम रहा। सानिया-इवाक की जोड़ी 1-0 से आगे।

# दूसरे सेट की शुरुआत हो चुकी है। सानिया और उनके जोड़ीदार इवाक की जोड़ी पहला सेट 2-6 से हार चुकी है।  

# स्पियर्स-जुआन जोड़ी ने पहले सेट में शानदार गेम का प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 6-2 से अपने नाम कर लिया है।

# ब्रेक प्वाइंट का समय 40-40 से बराबर और सानिया और इवान ने यह गेम 5-2 से जीता।

# स्पियर्स-जुआन जोड़ी के सामने सानिया और इवान की जोड़ी टिकती नजर नहीं आ रही है। छठा गेम 5-1 से अपना नाम कर लिया है।

# सानिया और इवान की जोड़ी ने मैच में एक प्वाइंट हासिल करते हुए स्कोर 4-1 किया।

# लगातार चौथे गेम में सानिया अपने जोड़ीदार के साथ पिछड़ रही हैं। सानिया ने चौथा गेम 4-0 से गंवाया।

# स्पियर्स-जुआन की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले सेट में 3-0 की बढ़त ली।  

#ब्रेक प्वाइंट लेते हुए दूसरा गेम स्पियर्स-जुआन जोड़ी ने जीता। सानिया और इवान की जोड़ी 2-0 से पीछे।

# 30-30 एक बार फिर से ब्रेक प्वाइंट का समय

# पहला ब्रेक प्वाइंट हासिल करते हुए स्पियर्स- जुआन जोड़ी ने पहला गेम अपने नाम किया। सानिया और इवान की जोड़ी 1-0 से पीछे।

#मैच की शुरुआत हो चुकी है। सानिया और इवान की जोड़ी से सामने अबीगल स्पियर्स- जुआन सबेस्टियन केबल की जोड़ी है।

सेमीफाइनल का सफर

सेमीफाइनल में सानिया-इवान की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर और सैम ग्रोथ की जोड़ी को 6-4, 2-6, 10-5 मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। सानिया-इवान की जोड़ी का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल है। वे इससे पहले पिछले साल फ्रेंच ओपन में लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी से मात खा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियन ओपन: सानिया मिर्जा और इवान डोडिग की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में

दूसरी वरीय सानिया-इवान की जोड़ी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल में आस्ट्रेलियाई जोड़ी ने उन्हें अच्छी प्रतिस्पर्धा दी थी लेकिन सानिया और इवान ने उसे पार कर अपना पहला खिताब जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा।

महेश भूपति के साथ जीत चुकी हैं आस्ट्रेलियन ओपन मिक्सड डबल्स का खिताब

यह सानिया का आस्ट्रेलियन ओपन में दूसरा मिश्रित युगल फाइनल है। इससे पहले वह भारत के ही महेश भूपति के साथ 2009 में यह खिताब जीत चुकी हैं। सानिया ने तीन मिश्रित युगल खिताब जीते हैं। उन्होंने इस वर्ग में आखिरी खिताब 2014 में ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ अमेरिका ओपन के तौर पर जीता था।

सानिया के पास कुल छह ग्रैंड स्लैम खिताब है जिसमें से तीन मिश्रित युगल और तीन महिला युगल के खिताब शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियन ओपन 2017: बड़ी बहन वीनस को हरा सेरेना विलियम्स ने जीता ग्रैंड स्लैम

मैच के बाद सानिया ने कहा था, 'मैं ठीक सर्विस कर रही हूं। कुछ डबल फॉल्ट हुए लेकिन ऐसा होता है। मेरी और इवान की टीम अच्छी है। हम सकारात्मक रहते हुए लड़ते हैं। जब खराब प्रदर्शन होता है तो हम एक दूसरे के साथ रहते हैं'।

उन्होंने कहा, 'हमारा मजबूत पक्ष रिटर्न है। हमें बस इतना मानना था कि हमारे पास मौका है, और हमने ऐसा कर दिखाया।' इवान कहा, 'मुझे सानिया के साथ खेलने में मजा आता है। हमारा बीता साल भी अच्छा रहा था और इस साल फाइनल में पहुंचना हमारे लिए अच्छी बात है। दुर्भाग्यवश हमें हमेशा सुपर टाई ब्रेक खेलने पड़ते हैं लेकिन अगर आप जीतते हो तो इसमें मजा आता है'।