/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601043627354-194683.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
ओटावा, 4 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के हमलों और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लिए जाने के बाद कनाडा ने सभी पक्षों से संयम बरतने का अनुरोध किया है। वेनेजुएला की स्थिति पर कनाडा ने कहा कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ संपर्क में है और घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रखे हुए है।
कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने एक बयान में कहा, 2019 से हमने मादुरो शासन की किसी भी वैधता को मान्यता देने से इनकार किया है। हमने वेनेजुएला में अपना दूतावास बंद किया और वेनेजुएला के लोगों के दमन का विरोध किया है, जिसमें असहमति रखने वालों का उत्पीड़न और विशेष रूप से शासन का विरोध करने वाले राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाना शामिल है।
उन्होंने कहा, कानून के शासन और लोकतंत्र को बनाए रखने की हमारी लंबे समय से चली आ रही प्रतिबद्धता के अनुरूप कनाडा वेनेजुएला के लोगों और एक शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक समाज में रहने की उनकी इच्छा के साथ खड़ा है। कनाडा सभी पक्षों से संयम बरतने और अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने का भी आह्वान करता है।
विदेश मंत्री अनीता आनंद ने यह भी कहा कि कनाडा अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ बातचीत कर रहा है और घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है। उन्होंने कहा, कनाडा कोलंबिया के बोगोटा स्थित अपने दूतावास और कांसुलर अधिकारियों के माध्यम से जरूरत पड़ने पर वेनेजुएला में मौजूद कनाडाई नागरिकों की सहायता के लिए तैयार है।
बता दें कि अमेरिका ने शनिवार को वेनेजुएला में एक सैन्य अभियान चलाया। इस दौरान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया।
इस घटनाक्रम के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वेनेजुएला में अमेरिका की कार्रवाई के बाद अहम बैठक बुलाई है। संयुक्त राष्ट्र में सोमालिया के स्थायी मिशन की प्रवक्ता खदीजा अहमद ने एक बयान में कहा कि यह बैठक सोमवार सुबह 10 बजे होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सोमालिया जनवरी महीने के लिए सुरक्षा परिषद की रोटेटिंग प्रेसीडेंसी संभाल रहा है।
--आईएएनएस
डीसीएच/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us