वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला : राहुल गांधी के खिलाफ पुणे कोर्ट में हुई सुनवाई

वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला : राहुल गांधी के खिलाफ पुणे कोर्ट में हुई सुनवाई

वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला : राहुल गांधी के खिलाफ पुणे कोर्ट में हुई सुनवाई

author-image
IANS
New Update
वीर सावरकर मामले में बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पुणे, 11 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक बयान को अपने दादा की मानहानि बताते हुए वीर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ याचिका दायर की है। इस मामले में शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे की एक स्थानीय अदालत में सुनवाई हुई। अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी।

राहुल गांधी ने साल 2023 में लंदन के एक कार्यक्रम में वीर सावरकर को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वीर सावरकर ने अपनी एक किताब में लिखा है कि उन्होंने एक दिन अपने पांच-छह मित्रों के साथ एक मुसलमान को पीटा और उस दिन उन्हें बहुत खुशी हुई। इस मामले को वीर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने गंभीरता से लेते हुए पुणे कोर्ट में याचिका दायर की थी।

इस मामले पर शुक्रवार को पुणे में सुनवाई हुई। शिकायतकर्ता सात्यकि सावरकर के वकील संग्राम कोल्हटकर ने बताया कि वीर सावरकर ने अपनी किसी भी किताब में ऐसा कुछ नहीं लिखा है। इसलिए, राहुल गांधी का यह बयान वीर सावरकर की मानहानि है। मुकदमा पुणे के एमपी-एमएलए कोर्ट में दायर किया गया है।

एडवोकेट कोल्हटकर ने बताया कि राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश हो चुके हैं, उनकी ओर से जमानत हो चुकी है, और उनके वकील उनकी तरफ से अदालत में कार्यवाही देख रहे हैं।

राहुल गांधी के वकील ने कहा कि जनवरी 2025 में राहुल गांधी की इस मामले में जमानत हुई। आज मैंने राहुल गांधी की तरफ से कोर्ट में एक आवेदन दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार याचिका के लिए आरोपी को कोर्ट में आने की जरूरत नहीं है। अगली तारीख 29 जुलाई मिली है। इसके बाद से इस मामले पर सुनवाई शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शिकायतकर्ताओं द्वारा दायर याचिका के मुताबिक राहुल गांधी ने 2023 में लंदन में विनायक दामोदर सावरकर के बारे में कुछ कहा था। इसे सावरकर के पोते ने मानहानि मानते हुए राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की है।

राहुल गांधी के वकील ने कहा कि जब सुनवाई शुरू होगी तो हम मामले से जुड़ी सारी जानकारी कोर्ट में देंगे।

--आईएएनएस

पीएके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment