'बच्चों जैसी बात करते हैं केजरीवाल', नेशनल हेराल्ड वाले बयान पर कांग्रेस नेता पवन बंसल ने दी प्रतिक्रिया

'बच्चों जैसी बात करते हैं केजरीवाल', नेशनल हेराल्ड वाले बयान पर कांग्रेस नेता पवन बंसल ने दी प्रतिक्रिया

'बच्चों जैसी बात करते हैं केजरीवाल', नेशनल हेराल्ड वाले बयान पर कांग्रेस नेता पवन बंसल ने दी प्रतिक्रिया

author-image
IANS
New Update
‘वे बच्चों की तरह बात करते हैं’, केजरीवाल के नेशनल हेराल्ड वाले बयान पर कांग्रेस नेता पवन बंसल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंडीगढ़, 29 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेशनल हेराल्ड मामले में दिए एक बयान को लेकर कहा कि केजरीवाल वरिष्ठ नेता होकर भी बच्चों की तरह बात करते हैं।

Advertisment

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस ने भाजपा के साथ समझौता किया है। हमारे ऊपर तो फर्जी मुकदमे बनाकर गिरफ्तार और जेल भेजा जाता है, लेकिन नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार से कोई जेल नहीं गया।

कांग्रेस नेता ने केजरीवाल के बयान को बचकाना करार दिया है। कहा कि वे बच्चों की तरह बात करते हैं।

आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि केजरीवाल केवल ध्यान आकर्षित करने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए और फिर जेल का सामना करना पड़ा तो कांग्रेस पार्टी ने सरकार का विरोध करते हुए इनका समर्थन किया।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह बयान क्यों दिया। वह एक राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक और वरिष्ठ नेता हैं; वह ऐसे बयान देकर क्या साबित करना चाहते हैं? जिस तरह का बयान उनकी ओर से आया है, यह शोभा नहीं देता है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच प्रतिस्पर्धा रही है। संयोग से आप भारी बहुमत से जीती थी। सत्ता में आने के बाद, उनका पहला काम यहां से कांग्रेस को हटाना था।

कांग्रेस नेता ने आम आदमी पार्टी के उदय होने पर विस्तार से बताया कि कैसे भाजपा के सहयोग से आप ने अपनी जड़ें जमानी शुरू की थीं। अन्ना हजारे और अन्य लोग इसमें शामिल थे। मंच पर यह लोग रहते थे और भीड़ में भाजपा के कार्यकर्ता, क्योंकि इनका एक ही मकसद था। जब यह कामयाब हुए और आम आदमी पार्टी, जो भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए पैदा हुई थी, वह हमारे साथ इंडिया ब्लॉक में भी आई। वह अब इंडिया ब्लॉक से बाहर हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment