ओडिशा : नौकरशाह पर हमले के विरोध में अंगुल जिले के प्रशासनिक-राजस्व अधिकारी सामूहिक अवकाश पर

ओडिशा : नौकरशाह पर हमले के विरोध में अंगुल जिले के प्रशासनिक-राजस्व अधिकारी सामूहिक अवकाश पर

ओडिशा : नौकरशाह पर हमले के विरोध में अंगुल जिले के प्रशासनिक-राजस्व अधिकारी सामूहिक अवकाश पर

author-image
IANS
New Update
वरिष्ठ नौकरशाह पर हमले के विरोध में अंगुल जिले के ओएएस और ओआरएस अधिकारी सामूहिक अवकाश पर गए

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अंगुल, 2 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर साहू पर हुए हमले के विरोध में अंगुल जिले के सभी ओएएस (ओडिशा प्रशासनिक सेवा) और ओआरएस (ओडिशा राजस्व सेवा) अधिकारी बुधवार को सामूहिक अवकाश पर चले गए।

ओएएस एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया, जिसमें घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। अधिकारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से जिले में प्रशासनिक कामकाज ठप हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे काम पर नहीं लौटेंगे।

एसोसिएशन ने कहा कि यह हमला सिर्फ एक अधिकारी पर नहीं, बल्कि पूरी प्रशासनिक व्यवस्था पर है। उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और घोषणा की है कि जब तक ऐसी कार्रवाई नहीं होती, तब तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। एसोसिएशन ने सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों की सुरक्षा में कमी पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कानूनों की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया।

ओएएस और ओआरएस अधिकारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से जिले में विकास और राजस्व से जुड़ी गतिविधियां बाधित हो गई हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) से लेकर उप-कलेक्टर और तहसीलदार के कार्यालय बंद हो गए हैं या बहुत कम काम कर रहे हैं। अधिकारियों ने आंतरिक बैठकें भी बुलाई हैं और चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे काम पर नहीं लौटेंगे।

उल्लेखनीय है कि ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के वरिष्ठ अधिकारी और भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को सोमवार को कुछ लोगों ने कथित तौर पर उनके कार्यालय से खींचकर उनके साथ मारपीट की। साहू ने खारवेलनगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

--आईएएनएस

एएसएच/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment