/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601203645441-350150.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 20 जनवरी (आईएएनएस)। चीन ने पिछले साल सितंबर में वैश्विक शासन पहल पेश की। अब तक 150 से अधिक देशों ने इसका समर्थन किया। चीनी उप विदेश मंत्री सुन वेईतोंग ने 19 जनवरी को कहा कि बढ़ती वैश्विक चुनौतियों के सामने चीन विभिन्न पक्षों के साथ वैश्विक शासन पहल और गहन रूप से बढ़ाने में प्रयास करना चाहता है।
सुन वेईतोंग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य देश और जिम्मेदार बड़ा देश होने के नाते चीन दृढ़ता से सही बहुपक्षवाद का पालन करता है और सक्रियता से वैश्विक शासन में सुधार बढ़ाता है। अब वैश्विक शासन पहल को 150 से अधिक देशों का समर्थन मिल चुका है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ वैश्विक शासन पहल और गहन रूप से बढ़ाने में प्रयास करना चाहता है।
सुन वेईतोंग ने कहा कि ध्यान देने योग्य बात यह है कि कुछ देशों के नेता द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को खुले तौर पर चुनौती देते हैं और सैन्यवाद को पुनर्जीवित करने का प्रयास करते हैं। इसका शांतिप्रिय और न्यायपूर्ण ताकतों से जरूर कड़ा विरोध होगा। चीन संबंधित देशों के साथ आतंकवाद विरोध, हस्तक्षेप विरोध और प्रतिबंध विरोध में सहयोग मजबूत करेगा, ताकि विश्व शांति और स्थिरता की रक्षा की जा सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us