वैश्विक अस्थिरता से सोने की कीमतें बढ़ी, चांदी ऑल-टाइम हाई पर पहुंची

वैश्विक अस्थिरता से सोने की कीमतें बढ़ी, चांदी ऑल-टाइम हाई पर पहुंची

वैश्विक अस्थिरता से सोने की कीमतें बढ़ी, चांदी ऑल-टाइम हाई पर पहुंची

author-image
IANS
New Update
Bengaluru: People Shop for Gold on Akshaya Tritiya

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। सोना-चांदी की कीमतों में शुक्रवार को बढ़त देखने को मिली। 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 465 रुपए प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ। वहीं, चांदी की कीमत ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है।

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 465 रुपए बढ़कर 97,511 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि गुरुवार को यह 97,046 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 89,320 रुपए हो गई है, जो कि पहले 88,894 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 73,133 रुपए हो गया है, जो कि पहले 72,785 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

आईबीजेए द्वारा दिन में दो बार-सुबह और शाम सोने की कीमतें जारी की जाती हैं।

सोने के साथ चांदी की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला है और यह ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में चांदी की कीमत 2,356 रुपए बढ़कर 1,10,290 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,07,934 रुपए प्रति किलो थी। इससे पहले 18 जून को चांदी का पिछला ऑल-टाइम हाई 1,09,550 रुपए प्रति किलो था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। खबर लिखे जाने तक सोना 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,358 डॉलर प्रति औंस और चांदी 2.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 38.40 डॉलर प्रति औंस पर थी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतों में 0.70 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसकी वजह नए व्यापार शुल्कों की आशंका बढ़ना है। अमेरिका द्वारा कनाडा और ब्राजील पर नए शुल्क लगाने के साथ बाजारों ने नए व्यापार तनावों के प्रतिकूल प्रभावों का मूल्यांकन करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि अनिश्चितता बढ़ने के कारण सेंटीमेंट एक बार फिर से सोने के पक्ष में आ गया है। इसका सपोर्ट 95,000 रुपए से 95,500 रुपए के बीच है, जबकि रुकावट 99,500 रुपए के आसपास है।

--आईएएनएस

एबीएस/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment