वैष्णो देवी में भूस्खलन की होगी उच्च स्तरीय जांच, एलजी मनोज सिन्हा ने गठित की कमेटी

वैष्णो देवी में भूस्खलन की होगी उच्च स्तरीय जांच, एलजी मनोज सिन्हा ने गठित की कमेटी

वैष्णो देवी में भूस्खलन की होगी उच्च स्तरीय जांच, एलजी मनोज सिन्हा ने गठित की कमेटी

author-image
IANS
New Update
Srinagar: Tourism Secretaries’ meet

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जम्मू, 29 अगस्त (आईएएनएस)। कटरा में श्री माता वैष्णो देवी के मार्ग अर्धकुंवारी पर हुए भूस्खलन की घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है।

Advertisment

राजभवन, श्रीनगर के उपराज्यपाल सचिवालय ने एक पत्र जारी कर कहा कि श्री माता वैष्णो देवी ट्रैक पर भूस्खलन की घटना की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया है। 26 अगस्त को रियासी जिले में श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर अधकुंवारी के पास हुई दुखद घटना के कारणों की जांच के लिए जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है।

इस समिति में जल शक्ति विभाग, जम्मू-कश्मीर सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव, जम्मू के संभागीय आयुक्त और जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक शामिल हैं। यह समिति घटना के कारणों का विस्तार से जांच करेगी और किसी भी चूक को इंगित करेगी।

कमेटी घटना के बाद किए गए बचाव और राहत उपायों के रूप में प्रतिक्रियाओं का आकलन करेगी। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उपयुक्त मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और उपाय सुझाएगी। समिति दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष को सौंपेगी। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष होते हैं।

वहीं, श्री माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा मार्ग पर भूस्खलन के बाद यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को जानकारी दी कि मार्ग पर मरम्मत कार्य चल रहा है। इसके कारण, तीर्थयात्रा अगले दो-तीन दिनों तक स्थगित रहेगी।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment