उत्तराखंड : उत्तरकाशी में तत्काल चिकित्सा सहायता पहुंचाने का निर्देश

उत्तराखंड : उत्तरकाशी में तत्काल चिकित्सा सहायता पहुंचाने का निर्देश

उत्तराखंड : उत्तरकाशी में तत्काल चिकित्सा सहायता पहुंचाने का निर्देश

author-image
IANS
New Update
Uttarkashi: Rescue Ops Underway after Dharali Flash Flood

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

देहरादून, 6 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड की चिकित्सा महानिदेशक ने देहरादून, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को पत्र लिखा। उन्होंने उत्तरकाशी हादसे के मद्देनजर तत्काल चिकित्सा सहायता पहुंचाने के लिए निर्देश किया।

Advertisment

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखे पत्र में बताया गया है कि मंगलवार को उत्तरकाशी में बादल फटने से जान-माल की हानि होने की प्रबल संभावना है। ऐसे में घायलों के त्वरित उपचार के लिए चिकित्सकों की आवश्यकता होना स्वाभाविक है।

चिकित्सा महानिदेशक ने देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निर्देशित किया कि पांच जनपदों के प्रमुख चिकित्सकों को त्वरित उपचार प्रदान करने के लिए उत्तरकाशी के सीएमओ के अधीन ड्यूटी करने के लिए नियुक्त करें।

पत्र में डॉ. लोकेश सलुजा-जनरल सर्जन राजकीय उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश, डॉ. अरविन्द सिंह राणा-आर्थोपेडिक सर्जन- राजकीय उप जिला चिकित्सालय मसूरी, डॉ. के.एस. भंडारी- आर्थोपेडिक सर्जन सामु.स्वा. केन्द्र, डोईवाला, डॉ. अभिषेक नौटियाल निश्चेतक सामु.स्वा. केन्द्र, सहसपुर और डॉ. पीयूष त्रिपाठी-ई.एन.टी. सर्जन- जिला चिकित्सालय देहरादून संबंध मेडिकल कॉलेज देहरादून को उत्तराखंड में नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि उत्तरकाशी में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मंगलवार को बादल फटने की घटना हुई। तेज जलबहाव के साथ पहाड़ी मलबा धराली क्षेत्र में घुसा, जिससे कई घर और होटल तबाह हो गए। हादसे में जानमाल का नुकसान हुआ है। फिलहाल, आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में 300 से अधिक कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में लगे हैं। एनडीआरएफ और भारतीय सेना के जवान भी रेस्क्यू में जुटे हैं।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात करके उत्तरकाशी के मौजूदा हालातों की जानकारी ली है और केंद्र सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण आ रही कठिनाइयों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है। सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं, ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके।

--आईएएनएस

एससीएच/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment