'उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय' को ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करेंगे : कुलपति नवीन चंद्र लोहनी

'उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय' को ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करेंगे : कुलपति नवीन चंद्र लोहनी

'उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय' को ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करेंगे : कुलपति नवीन चंद्र लोहनी

author-image
IANS
New Update
'उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय' को अग्रिम ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करेंगे : कुलपति नवीन चंद्र लोहनी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

हल्द्वानी, 27 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने शनिवार को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया।

Advertisment

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय लगातार नई उपलब्धियों को छू रहा है, जिसका नतीजा है कि आज यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी में 111 कोर्स संचालित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्र में बैठे छात्रों तक पहुंचाने की है। इसके अलावा, वे शैक्षिक नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगारपरक पाठ्यक्रम को भी संचालित कर रहे हैं, जिससे कि युवा पाठ्यक्रम के माध्यम से रोजगार अभियान करें।

कुलपति ने कहा कि डिजिटल युग में विश्‍वविद्यालय के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया व अन्‍य डिजिटल प्‍लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा। प्रत्‍येक क्षेत्रीय कार्यालय पर जाकर क्षेत्रीय निदेशकों के सहयोग से सुगम से दुर्गम रास्तों तक विश्‍वविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों का प्रचार-प्रसार होगा और उच्‍च शिक्षा को धरातल पर लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा राज्य के दूरदराज क्षेत्रों में मौजूद अध्ययन केंद्रों को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षित स्टाफ और बेहतर समन्वय के साथ पुनर्गठित किया जाएगा ताकि स्थानीय विद्यार्थियों को समय पर सहायता मिल सके।

उन्होंने कहा कि छात्रों की ई-लर्निंग व्यवस्था को और सशक्त किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को उन्नत, इंटरएक्टिव और सुलभ पाठ्यसामग्री उपलब्ध हो सके। वर्चुअल लैब, ऑडियो-विजुअल कंटेंट और एमओओसी आधारित कोर्सेज की दिशा में भी कार्य किया जाएगा। शोध की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अनुसंधान प्रोत्साहन नीति बनाई जाएगी। स्थानीय मुद्दों जैसे पर्यावरण, पलायन, पर्यटन, जैव विविधता, भाषा और संस्कृति को केंद्र में रखते हुए अनुसंधान कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन क्षेत्रीय भाषाओं में भी पाठ्यक्रम लाने के साथ-साथ बहुभाषी और विदेशी भाषाओं में भी पाठ्यक्रम लाने जा रहा है, जिससे कि उस भाषा के अंतर्गत रोजगार से जुड़े लोग अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें। बढ़ती तकनीकी युग में एआई का बड़ा महत्व है। एआई तकनीकी के साथ-साथ ई-कॉमर्स पर भी काम किया जाएगा, जिससे कि छात्र नई तकनीकी की जानकारी हासिल कर सकें।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment