उत्तराखंड: नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ली शपथ

उत्तराखंड: नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ली शपथ

उत्तराखंड: नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ली शपथ

author-image
IANS
New Update
उत्तराखंड: नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ली शपथ, विकास को दी प्राथमिकता

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नैनीताल, 1 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में सोमवार को जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपा दरमवाल और उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट को अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने दोनों को पद एवम् गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Advertisment

इसके बाद अध्यक्ष दीपा दरमवाल ने 27 में से 24 जिला पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई। यह समारोह जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण के बाद दीपा दरमवाल ने कहा कि नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी सदस्यों के सहयोग से विकास कार्यों को गति देने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा, जनता की समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा। सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। विकास के कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा और जनता से किए वादों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

दीपा ने दावा किया कि जिला पंचायत की सभी समस्याओं को हल करना उनकी जिम्मेदारी है और इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

वहीं, प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनीं देवकी बिष्ट ने अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। उन्होंने कहा, जैसे मैंने शिक्षक के रूप में बच्चों के जीवन को संवारा, वैसे ही अब क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगी। गांवों में अकेले रह रहे बुजुर्गों, जिन्हें उनके परिजनों ने छोड़ दिया है और जिनके पास बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, उनकी मदद करना मेरा लक्ष्य है।

उन्होंने आगे कहा कि हम जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं और समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

देवकी बिष्ट ने जनता के समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा, हमें जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन हम इन्हें पार करते हुए विकास की नई कहानी लिखेंगे। ग्रामीण विकास और जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्रतिबद्धता होगी।

--आईएएनएस

एकेएस/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment