खटीमा, 18 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को खटीमा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य राज्य में औद्योगीकरण को बढ़ावा देना है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा उद्देश्य राज्य में निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना और औद्योगीकरण को बढ़ाना है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 2023 में इन्वेस्टर ग्लोबल समिट का आयोजन हुआ था। इस समिट से पहले 25 से अधिक नीतियां बनाई गईं। देश के प्रमुख शहरों में जाकर रोड शो और रैलियां की गईं। इन्वेस्टर ग्लोबल समिट में उम्मीद से अधिक 3 लाख 54 करोड़ निवेश का करार हुआ। जहां राज्य में निवेशकों के लिए अच्छा माहौल बना है, उद्योग बढ़े हैं, तो वहीं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। इससे राज्य के अंदर राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आज चारधाम सड़क का विकास हो रहा है। कैलाश मानसरोवर और आदि कैलाश यात्रा के साथ ही वर्तमान में कांवड़ यात्रा भी चल रही है। आने वाले दिनों में कुंभ मेला भी प्रस्तावित है। मां पूर्णागिरि के धाम में मेला संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग आए। हम यहां शारदा कॉरिडोर बनाने जा रहे हैं। ऐसी अनेकों परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी विकास की प्रक्रिया सही दिशा में बढ़ रही है। बेरोजगारी दरों में भी कमी आई है। वित्तीय प्रबंधन और वित्तीय अनुशासन में देश के छोटे राज्यों में उत्तराखंड दूसरे नंबर पर है। हमने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) सबसे पहले लागू की। नकल के खिलाफ कानून बनाया गया। इसके बाद बिना नकल और भ्रष्टाचार के 24 हजार नियुक्तियां हुईं।
उन्होंने कहा कि अब कोई भी भ्रष्टाचार करेगा, चाहे वो किसी भी रैंक का अधिकारी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अब तक 200 से ज्यादा ऐसी कार्रवाई की गई है। देवभूमि का मूल स्वरूप खराब न हो, इसके लिए आइडेंटिफिकेशन ड्राइव भी चलाई है। लैंड जिहाद, लव जिहाद, धर्मांतरण के विरुद्ध कानून बनाया गया।
इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम का निरीक्षण कर उत्तराखंड निवेश उत्सव की तैयारी का जायजा लिया। यह कार्यक्रम शनिवार को प्रस्तावित है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उद्योगपतियों से रूबरू होंगे। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड 1 लाख करोड़ से अधिक की ग्राउंडिंग होने के कारण उत्सव आयोजित कर रहा है, जिससे राज्य का तेज गति से विकास होगा।
--आईएएनएस
डीकेपी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.