उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की

author-image
IANS
New Update
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

देहरादून, 29 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं से कई क्षेत्रों में आपदा की स्थिति बनी हुई है। आपदा राहत और बचाव कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की।

Advertisment

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। प्रदेश के अन्य स्थानों में पिथौरागढ़ से लेकर उत्तरकाशी तक आपदा की स्थिति है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आपदा पीड़ितों के साथ है। हमने समीक्षा की है और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सभी टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य किए जा रहे हैं। जब भी हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से राज्य के लिए मदद मांगी है, तो हमको भरपूर समर्थन मिला। प्रदेश सरकार की ओर से क्षति का आकलन किया जाएगा। साथ ही भारत सरकार की टीम भी आएगी और क्षति का आकलन करेगी।

देश में कांग्रेस और राजद की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर सीएम धामी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी बिहार और देश के लिए ठीक नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का प्रयोग राजनीति की मर्यादा का पतन ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और नारी सम्मान पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता इन्हें करारा जवाब देगी।

इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं और वे 30 अगस्त को राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं के संबंध में केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। वे 31 अगस्त को सुबह 09:55 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भारत ग्लोबल इंडस्ट्रीज फोरम कॉन्क्लेव-2025 में प्रतिभाग करेंगे।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment