सीएम धामी ने बागेश्वर में आपदा प्रभावितों का जाना हाल, बचाव कार्य के दिए निर्देश

सीएम धामी ने बागेश्वर में आपदा प्रभावितों का जाना हाल, बचाव कार्य के दिए निर्देश

सीएम धामी ने बागेश्वर में आपदा प्रभावितों का जाना हाल, बचाव कार्य के दिए निर्देश

author-image
IANS
New Update
उत्तराखंड: सीएम धामी ने बागेश्वर में आपदा प्रभावितों का जाना हालचाल, बचाव कार्य के दिए निर्देश

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बागेश्वर, 6 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के कनलगढ़ घाटी की ग्राम पंचायत पौसारी में हाल ही में आई भीषण आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

Advertisment

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और किसी भी पात्र व्यक्ति को राहत व सहायता से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा से प्रभावित परिवारों की तत्काल मदद सुनिश्चित की जाए और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जाए।

उन्होंने कहा कि आपदा के समय सरकार का पहला दायित्व जनता की सुरक्षा और उनके जीवनयापन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मुआवजा और अन्य आवश्यक सहायता पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से प्रदान की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने राहत शिविरों का निरीक्षण किया और प्रभावितों के लिए भोजन, पानी, चिकित्सा सुविधा और आवास की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपदा प्रभावित परिवारों को कभी अकेलापन महसूस न हो।

मुख्यमंत्री धामी ने धराली आपदा से प्रभावित परिवारों की समस्याओं के समाधान, पुनर्वास, राहत और आजीविका की व्यवस्था को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

उन्होंने राजस्व सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति को अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर राहत और पुनर्वास कार्य किए जाएंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में जन स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर अहम दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने नकली दवाओं के निर्माण और बिक्री को पूरी तरह समाप्त करने के लिए जिलाधिकारियों, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि नकली दवाओं का कारोबार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और उनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा।

सीएम धामी ने स्वदेशी अभियान को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने मंत्रियों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों से स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने का आह्वान किया। साथ ही, सरकारी खरीद और आयोजनों में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने अग्निवीरों के लिए समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

--आईएएनएस

एकेएस/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment