logo-image

अखिलेश यादव बोले, योगी सपा सरकार की गलतियां निकालने में कर रहे समय बर्बाद

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने समाजवादी सरकार के कामों में गलतियां निकालने और उसके जांच में तीन महीने बर्बाद कर दिए हैं।

Updated on: 13 Jun 2017, 08:10 AM

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने समाजवादी सरकार के कामों में गलतियां निकालने और उसके जांच में तीन महीने बर्बाद कर दिए हैं।

सोमवार को पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी सरकार कुछ तो करे, ताकि विकास हो और जनहित के काम आगे बढ़ सके। अभी तो उन्होंने समाजवादी सरकार के कामों की जांच के बहाने तीन महीने बर्बाद कर दिए हैं। प्रदेश का विकास रुका हुआ है। समाजवादी सरकार ने जो कदम उठाए थे, वही विकास का रास्ता है।'

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी समाज को बांटने और नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है। साथ ही कहा कि विकास को सांप्रदायिकता के चश्मे से देखना चाहती है।

और पढ़ें: IRDA संभालेगा सहारा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजमेंट, टेकओवर का ऐलान

अखिलेश यादव ने योगी सरकार के काम का आकलन करते हुए कहा कि आभी तक राज्य की जनता के लिये कोई नई नीति या योजना नहीं बनाई गई है।

उन्होंने कहा, 'अब तक जनहित की किसी नई योजना की शुरुआत तक नहीं की है। जो योजनाएं समाजवादी सरकार ने चलाई थी, उनका ही नाम बदलकर अपनी विकास योजना बताना कहां की नैतिकता है।' 

और पढ़ें: बड़ी राहत, 2012 के बाद से न्यूनतम स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई दर