logo-image

पुलिसिंग को लेकर आज योगी लगाएंगे अधिकारियों की क्लास, DGP समेत कई विभागों के प्रमुख होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को लोकभवन में गृह विभाग के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. शाम 6:30 बजे लोकभवन में यह बैठक आयोजित होगी.

Updated on: 20 Jun 2019, 12:00 PM

highlights

  • गृह विभाग के साथ होगी समीक्षा बैठक
  • डीजीपी के साथ कई विभागों के प्रमुख मौजूद होंगे
  • पुलिसिंग को लेकर चल रही समस्याओं पर भी होगी चर्चा

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को लोकभवन में गृह विभाग के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. शाम 6:30 बजे लोकभवन में यह बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय और प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- अगस्त तक गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान करें मिल मालिक, सीएम योगी ने दिए आदेश

इसके अलावा डीजीपी ओपी सिंह, एडीजी एलओ, डीजी जेल समेत पुलिस के आला-अधिकारी, EOW, इंटेलीजेंस, विजिलेंस और सीबीसीआईडी विंग के प्रमुख मौजूद रहेंगे. बैठक में गृह विभाग की कार्ययोजनाओं की समीक्षा होगी. विभाग के अंतर्गत आने वाली सभी जांच एजेंसियों की कार्यशैली को लेकर भी चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें- राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा, अनियंंत्रित पिकअप गाड़ी नहर में गिरी, 7 बच्चे लापता

सीएम योगी इस बैठक में लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दे सकते हैं. बैठक में पुलिसिंग से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा भी होगी. पुलिसिंग में सुधार कर कानून-व्यवस्था को बेहतर करने पर जोर दिया जाएगा. यूपी में जेल प्रशासन की कार्यशैली में सुधार को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी.