logo-image

उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: मुजफ्फरनगर रैली में बोलीं मायावती, 'बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं, SP अपराधियों की पार्टी'

यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव में उतरी है। दोनों पार्टी के युवा चेहरे राहुल गांधी और अखिलेश यादव शुक्रवार को आगरा में रोड शो करेंगे।

Updated on: 03 Feb 2017, 05:07 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के 11 फरवरी को होने वाले चुनाव के तहत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की चुनावी रैली का दौर जारी है। सभी दल जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने जहां मुजफ्फरनगर में रैली कर बीजेपी और वर्तमान अखिलेश सरकार पर निशाना साधा। वहीं, अमित शाह ने भी मेरठ में रैली कर अपना चुनावी दांव फेंकने की कोशिश की।

मायावती ने मुजफ्फरनगर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार अगर बीएसपी की सरकार बनी तो मूर्तियों और स्मारकों को बनाने का काम नहीं किया जाएगा क्योंकि यह काम पहली बार में पूरा हो चुका है। साथ ही मायावती ने एसपी को गुंडो और अपराधियों की पार्टी बताते हुए लोगों को वोट बर्बाद नहीं करने की नसीहत दी।

11 फरवरी को मुख्य तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वोट डाले जाने हैं। पंजाब और गोव विधानसभा चुनाव के लिए लिए प्रचार थम चुका है। यहां 4 फरवरी को चुनाव होने हैं। यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव में उतरी है। 

LIVE अपडेट, मुजफ्फरनगर में मायावती की रैली-

# बीएसपी की सरकार बनी तो मूर्तियां और स्मारक नहीं बनाए जाएंगे। क्योंकि जिन महापुरुषों के स्मारक बनने थे, वे बनाए जा चुके हैं

# बीजेपी की सरकार में सबसे ज्यादा पलायन। नोटबंदी से बहुत पलायन हुआ। बीएसपी की सरकार में रोजी-रोटी के लिए पलायन नहीं हुआ 

# बीएसपी लोगों का पलायन रोकने पर काम करेगी, प्रदेश की जनता एसपी-कांग्रेस के गठबंधन का जवाब देगी

# बीएसपी की सरकार में हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा जाएगा। गरीबों को लैपटॉप, फोन की जगह आर्थिक मदद दी जाएगी 

# मतदाता अपना वोट बर्बाद नहीं करें। अल्पसंख्यक लोग सोच समझकर अपना वोट दें

# बीजेपी को वोट देने का मतलब अपने आरक्षण को खत्म करना और अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है

# मुजफ्फरनगर में मायावती ने उठाया दंगो का मुद्दा- 'पार्टियों के राजनीतिक चाल में मत आईए, सभी को मिल कर रहना है। अगर सपा सरकार में वापस आई तो यहां फिर अपराध और दंगे बढ़ जाएंगे।' 

# जनता अब वादों से गुमराह नहीं होने वाली।

# केंद्र सरकार की गलत नीतियों से लोग परेशान, बिना तैयारी के नोटबंदी की गई। करोड़ो लोग बेरोजगार हो चुके हैं। केंद्र सरकार के बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं था

# केंद्र सरकार ने भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। नरेंद्र मोदी ने अभी तक एक ही चुनावी वायदा पूरा किया और वो यह कि पूंजिपतियों को उन्होंने और मालामाल बना दिया है

# बीजेपी ने अपने स्वार्थ के लिए नोटबंदी किया। काले धन की आड़ में लिया गए नोटबंदी के फैसले से गरीब लोग अब भी नहीं उबर पा रहे हैं

# अल्पसंख्यंक लोग सोच समझकर वोट दें। एसपी दो खेमों में बंट गई है। एसपी राज में जबरन जमीन पर कब्जा करने की घटनाएं बढ़ीं

# जनता समझदार होती है। पांच साल प्रदेश में आतंक का माहौल रहा। जमीनों पर अवैध कब्जे किए गए

# एसपी राज में गुंडाराज चरम पर है, केवल योजनाओं के नाम बदले गए। प्रचार-प्रसार के लिए पैसे बर्बाद किए गए: मयावती 

# एसपी के दोनों खेमे एक दूसरे को हराएंगे

# बीएसपी सभी की हितैषी है, समाजवादी पार्टी की यूपी की सरकार अपराधित तत्वों का राज है

Live अपडेट, मेरठ में अमित शाह

मायावती से पहले अमित शाह ने मेरठ में लोगों को संबोधित किया। अमित शाह की प्रस्तावित पदयात्रा नहीं हो सकी और उसे कैंसल करना पड़ा। हालांकि बीजेपी अध्यक्ष मेरठ में उस व्यापारी के परिवार वालों से मिलने जरूर गए जिसकी कुछ अज्ञात लोगों ने गुरुवार देर शाम हत्या कर दी थी। 

# राहुल-अखिलेश गठबंधन पर बोले अमित शाह- 'दोनों शहजादे मिल कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं'

# एसपी ने प्रदेश को बर्बाद किया, 2017 में बीजेपी बनाएगी सरकार : अमित शाह

# हर कॉलेज पर एंटी रोमियो स्कॉट बनाया जाएगा

अपडेट: आगरा के बाह में अखिलेश की रैली

# बीजेपी ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, हमने लायन सफारी, साइकिल ट्रैक का तोहफा दिया

# बीहड़ में एसपी सरकार ने काम किया, दिल्ली के बजट में अच्छे दिनों नजर नहीं आए

# हर गांव तक बिजली पहुंचाने काम किया: अखिलेश

# शहरों के बाद अब गांव में भी 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का काम किया जाएगा

# आगरा के बाह में अखिलेश यादव की रैली

दूसरी ओर, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायवती एटा और मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान उनके निशाने पर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी रहेगी।

बीजेपी की ओर से अध्यक्ष अमित शाह मेरठ में पैदल मार्च करेंगे। इस मार्च में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। पहले चरण के चुनाव से पहले पैदल मार्च पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है।