logo-image

यूपी विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण में राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डालने के बाद कहा, 'यूपी में बनेगी भाजपा की सरकार'

वोट डालने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। राजनाथ से कुछ समय पहले ही उनके बेटे पंकज सिंह ने भी वोट डाला।

Updated on: 19 Feb 2017, 10:54 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों के लिए रविवार को वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच लखनऊ से सासंद व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लखनऊ में वोट डाला।

वोट डालने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। लखनऊ में मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में राजनाथ ने लोगों से मतदान करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, 'लखनऊ ही नहीं, पूरे उप्र के मतदाताओं से अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बड़ी संख्या में हिस्सा लें।'

राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले दो चरणों में जिस तरीके से लोगों ने भाजपा का साथ दिया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार बनाने जा रही है।

यह भी पढ़ें: जौनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार रह चुके भोजपुरी अभिनेता रवि किशन बीजेपी में शामिल

राजनाथ ने दूसरी पार्टियों द्वारा 'यूपी के लड़के बनाम बाहरी' का नारा दिए जाने संबंधी सवाल पर कहा कि 11 मार्च को नतीजे आने के बाद सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

राजनाथ से कुछ समय पहले ही उनके बेटे पंकज सिंह ने भी अपनी पत्नी के साथ मताधिकार का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: तीसरे चरण में सपा के बागी उम्मीदवार और BJP बिगाड़ सकते हैं अखिलेश का खेल!