logo-image

उत्तर प्रदेश: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिखा ISIS लिखा कथित पोस्टर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) लिखा पोस्टर दिखा है।

Updated on: 22 Mar 2017, 03:37 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) लिखा पोस्टर दिखा है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पोस्टर में पाकिस्तान जिंदाबाद और पूर्वांचल में भारी तबाही मचाने की धमकी दी गई है।

पोस्टर में लिखा गया है, '24 मार्च 2017 को पूर्वांचल में तबाही बचा सकते हो तो बचा लो। पाकिस्तान जिंदाबाद।' मामला प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र का होने के कारण खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।

पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि बरामद पर्चे को लेकर मिर्जामुराद थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जहां से पर्चा बरामद हुआ है, पुलिस वहां के स्‍थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

और पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने कहा, लापता छात्र नजीब अहमद का IS से कोई संबंध नहीं