logo-image

यूपी: लखनऊ में क्राइम कर फरार नहीं हो पाएंगे अपराधी, यूपी पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम

पुलिस अफसरों ने निर्णय लिया है कि राजधानी के चौराहें पर हाई स्पीड बाइक के साथ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

Updated on: 02 Aug 2018, 06:21 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यस्था को लेकर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। राजधानी लखनऊ में राज भवन के पास कैश वैन लूट और हत्या जैसे बढ़ते अपराध पर सीएम योगी की फटकार के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है।

पुलिस अफसरों ने निर्णय लिया है कि राजधानी के चौराहें पर हाई स्पीड बाइक के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात की जाएगी।

राज भवन, हजरतगंज, बंदरिया बाग समेत लखनऊ के 25 चौराहों पर जल्द ही पुलिस की 25 टीमें आधुनिक हथियार औऱ सुरक्षा कवच के साथ नजर आएगी।

पुलिस की इन टीमों के पास लूट कर भाग रहे अपराधियों का एनकाउंटर करने का भी पूरा पावर दिया जाएगा।

और पढ़ें: मुज़फ़्फ़रनगर में गुस्साई पत्नी ने काटा पति का गुप्तांग

इसके साथ ही इन पुलिसकर्मियों को लूटेरों की बाइक का पीछा कर पकड़ने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि चौराहों पर अत्याधुनिक हथियारों और हाईस्पीड बाइक के साथ तैनाती की योजना सफल होने पर आगे चौराहों और पुलिस टीमों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

बता दें कि बीते दिनों राजधानी लखनऊ के हाईसिक्योरिटी जोन में राजभवन के पास बेखौफ बदमाशों ने एक्सिस बैंक की वैन को अपना निशाना बनाया और दो लोगों को गोली मारकर वैन लूट ली थी।

गोली लगने से गनमैन की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि ड्राइवर राम सेवक व कस्टोडियन उमेश गोली के र्छे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने करीब 18 लाख की लूट को अंजाम दिया है। गोली लगने से गनमैन इंद्रमोहन की मौत हो गई। गाड़ी एसआईपीएल सिक्यूरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की थी।

और पढ़ें: गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की जबरदस्ती काटी दाढ़ी, FIR दर्ज

(इनपुट आईएएनएस से)