logo-image

योगी सरकार ने किसान कर्जमाफी में गड़बड़ी की खबरों को बताया अफवाह

हाल में किसानों की कर्जमाफी में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं। आलम यह है कि इटावा से लेकर दूसरे जिलों में कई ऐसे किसान हैं जिन्हें 9 पैसे, 19 पैसे और 50 पैसे तक की कर्जमाफी मिली है।

Updated on: 15 Sep 2017, 12:54 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी पर सामने आई कई अनियमितताओं की खबरों का खंडन करते हुए योगी सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने इसे गलत बताया है।

यूपी के खादी और ग्रामोद्योग मंत्री पचौरी ने कहा कि यह अफवाह है और एक-एक लाख तक के कर्ज माफ हुए हैं। पचौरी ने कहा, 'यह गलत है। हमने अधिकतम 1 लाख रुपये और यहां तक के कई किसानों के 80 से 90 हजार रुपये तक माफ किए हैं।' 

पचौरी ने कहा कि जिस किसान का आधार लिंक हुआ है, उसके ही कर्ज माफ किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कानपुर: राष्ट्रपति कोविंद से मां ने अपने बेटे के लिए मांगी इच्छा मृत्यु

दरअसल, हाल में किसानों की कर्जमाफी में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं। आलम यह है कि इटावा से लेकर दूसरे जिलों में कई ऐसे किसान हैं जिन्हें 9 पैसे, 19 पैसे और 50 पैसे तक की कर्जमाफी मिली है।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अमल के लिए हर जिले में किसानों को कर्जमाफी सर्टिफिकेट बांटे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भारत युद्ध के रास्ते पर नहीं, लेकिन सेना किसी भी हालात से निपटने को तैयार: सीतारमण