logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब टीवी पत्रकार के सवाल पर भड़के अखिलेश, बताया भगवाधारी

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उस वक़्त अपना आपा खो दिया जब उनसे मीडिया में जारी चाचा शिवपाल यादव के एक बयान को लेकर उनसे सवाल पूछा गया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक मीडीया पत्रकार ने उनसे पार्टी सुप्रिमो मुलायम सिंह यादव को पार्टी की कमान सौंपने को लेकर सवाल किया।

Updated on: 25 Apr 2017, 06:51 PM

highlights

  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीवी पत्रकार पर भड़के अखिलेश
  • चाचा शिवपाल यादव के बयान को लेकर पूछे गये सवाल पर भड़के अखिलेश

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उस वक़्त अपना आपा खो दिया जब मीडिया में जारी चाचा शिवपाल यादव के एक बयान को लेकर उनसे सवाल पूछा गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक टीवी पत्रकार ने उनसे पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को पार्टी की कमान सौंपने को लेकर सवाल किया। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्रकार पर भड़क गये और गुस्से में उन्हे भगवाधारी भी बता दिया।

अखिलेश ने पत्रकार से कहा, 'लगता है आप नये हैं, और आपके कपड़ों को देखकर लगता है कि आपको भगवा पसंद हैं। मैं आपके साथ सभी पत्रकारों को कहना चाहता हूं कि वो मई के महीने का कोई भी दिन फिक्स कर लें। मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूंगा पर शर्त इतनी है कि इसके बाद आपमे से कोई भी मेरे परिवार को लेकर आगे से कोई भी सवाल नहीं करेगा।'

और पढ़ें: अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर वार, कहा- आजादी के बाद ऐसा व्यवहार पुलिस के साथ कभी नहीं हुआ

सपा नेता ने दोपहर 1 बजे संवाददाता सम्मेलन बुलाया था, लेकिन मीडिया के साथ उनकी झड़प के बाद उन्होंने सम्मेलन को स्थगित कर दिया।

अखिलेश ने कहा, 'चलिए राजनीति करते हैं, पर इस राजनीति से अगर देश बर्बाद हुआ तो आप (पत्रकार) भी अपना अस्तित्व खो देंगे। देश आप जैसे लोगों की वजह से बर्बाद हो रहा है।'

रिपोर्ट्स के अनुसार, अखिलेश के बॉडी गार्ड्स ने भी पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया।

और पढ़ें: बजरंग दल ने थाने पर किया हमला, 5 समर्थकों को छुड़ाने की कोशिश