logo-image

CM बनने के बाद योगी आदित्यनाथ की अधिकारियों के साथ पहली बैठक, स्वच्छता की दिलाई शपथ

आदित्यनाथ ने सभी सरकारी अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर चल और अचल संपत्ति के साथ आयकर की जानकारी देने को कहा है।

Updated on: 20 Mar 2017, 09:42 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन में हैं। सोमवार को योगी ने सभी विभागों के प्रधान सचिवों के साथ पहली बैठक की। साथ ही सभी अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के बाद संकल्प पत्र के हिसाब से काम करने का निर्देश दिया।

जानकारी के मुताबिक, योगी ने डीजीपी जावीद अहमद से भी मुलाकात की। इस दौरान बीएसपी नेता की हत्या पर चिंता जताते हुए राज्य में बेहतर कानून-व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश भी दिया।

ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के CM बनते ही इलाहाबाद में दो बूचड़खाने सील

बता दें कि बीते रविवार की रात यूपी के इलाहाबाद में बीएसपी नेता मोहम्मद शमी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह पहली बड़ी वारदात है।

वहीं योगी आदित्यनाथ ने सभी सरकारी अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर चल और अचल संपत्ति के साथ आयकर की जानकारी देने को कहा है। सरकार ने यह भी साफ किया है कि तहसील और थानों में किसी भी तरह का राजनैतिक दबाव नहीं होना चाहिए।

और पढ़ें: सीएम बनने के बाद योगी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- बिना भेदभाव यूपी में काम करेगी सरकार