logo-image

लेबर्स डे: मजदूरों के बच्चों को छात्रवृत्ति देगी योगी सरकार

यूपी की योगी सरकार अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के बच्चों के लिए ख़ास योजना लाने जा रही है। इसके तह्त प्रदेश के श्रमिकों के बच्चों को सरकार छात्रवृत्ति देगी।

Updated on: 01 May 2017, 10:27 AM

नई दिल्ली:

मई दिवस और अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर यूपी सरकार क्षेत्र के श्रमिकों के बच्चों के लिए एक ख़ास योजना लाने जा रही है। योजना के तह्त यूपी की योगी सरकार श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति देगी। श्रम राज्य मंत्री मन्नू कोरी इस योजना की शुरुआत करेंगे।

इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई दिवस पर पत्रकारों और श्रमिकों को ट्विटर पर ट्वीट कर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने इस ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विकास एवं समृद्धि में श्रमिकों तथा पत्रकारों के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि मई दिवस के दिन हम सभी संकल्प लें कि प्रदेश को प्रगति की नई ऊँचाइयों की ओर ले जाएंगे।

इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा जारी संकल्प पत्र में भी श्रमिकों के हितों में काम करने का वादा किया था। इसी चुनावी वादे पूरा करने की ओर प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का 'कालू' ने किया स्वागत 

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कहा, 15 जून तक गड्ढा मुक्त होंगी यूपी की सड़कें

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें