logo-image

यूपी विधानसभा चुनाव: चौथे चरण के लिए मतदान समाप्त, 61% वोटिंग

चौथे चरण में प्रतापगढ़, इलाहबाद, कौशांबी, रायबरेली, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर और चित्रकूट में मतदाता वोट डाले।

Updated on: 23 Feb 2017, 06:51 PM

highlights

  • यूपी के 12 जिलों के 53 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट
  • सुरक्षा के कड़़े बंदोबस्त, साथ ही 1308 डिजिटल कैमरे और 991 वीडियो कैमरे की व्यवस्था 

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 53 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है। चौथे चरण में 12 जिलों में 680 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इस चरण में कांग्रेस की गढ़ मानी जाने वाली रायबरेली के साथ-साथ प्रतापगढ़ और इलाहाबाद के अलावा बुंदेलखंड क्षेत्र में मतदान हुआ।

चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये। 

चौथे चरण में प्रतापगढ़, इलाहबाद, कौशांबी, रायबरेली, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर और चित्रकूट में मतदाता वोट डाले गए। इलाहबाद की उत्तरी सीट से सबसे अधिक 26 प्रत्याशी मैदान में हैं। 

लाइव अपडेट्स:

उत्तर प्रदेश में चुनाव खत्म चौथे चरण में 61 फीसदी हुई वोटिंग, चुनाव आयोग को 63 फीसदी की उम्मीद 

5 बजे: चौथे चरण के लिए मतदान समाप्त, 4 बजे तक 55% वोटिंग

4 बजे: 3 बजे तक 50.37 प्रतिशत मतदान

1.35 बजे: एक बजे तक 39 प्रतिशत मतदान

12.00 बजे: 11 बजे तक 23.78 प्रतिशत मतदान

11.45 बजे: बांदा के बूथ संख्या 84 में बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी ने अपना वोट डाला

11.05 बजे: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने इलाहाबाद में बूथ संख्या 252 पर अपना वोट डाला

10.50 बजे: फतेहपुर के खागा गांव में विकास के मुद्दे पर वोटिंग का बहिष्कार किया। 105 और 106 नंबर बूथ पर किसी ने नहीं डाला वोट। 107 नंबर बूथ पर 9 जबकि 109 नंबर बूथ पर केवल 8 वोट पड़े

10:05 बजे: उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक 10.23 प्रतिशत मतदान। बांदा में 12.2 प्रतिशत, रायबलेरी में 9.5, फतेहपुर में 9.8 तो जालौन में 8.66 प्रतिशत वोट पड़े।

9.50 बजे: उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद में अपना वोट डाला

9.15 बजे: रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अदिती सिंह ने डाला वोट। वह बीएसपी के मोहम्मद शहबाज और बीजेपी की अनिता श्रीवास्तव के खिलाफ मैदान में हैं।

9: 00 बजे: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डाला वोट

8.05 बजे: जालौन के बूथ संख्या 481 पर अभी तक वोटिंग शुरू नहीं। ईवीएम मशीन में खराबी

8: 00 बजे: झांसी के हाफिज सिद्दकी नेशनल इंटर कॉलेज में वोटिंग जारी

7.40 बजे: रायबरेली में श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 178 पर वोटिंग जारी

7.35 बजे: यूपी के महोबा में दो दलों के समर्थकों के बीच झड़प। झड़प में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार सिद्धगोपाल साहु के बेटे सहित चार लोग घायल

7.15 बजे: इलाहाबाद: पोलिंग बूथ संख्या 245 (ज्वाला देवी सरस्वती शिशु मंदिर) पर मतदान जारी

7:05 बजे: मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

7:00 बजे: विधानसभा की 53 सीटों पर वोटिंग शुरू, 680 उम्मीदवार हैं मैदान में

इस चरण में कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 61 है। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तरी सीट पर हैं। सबसे कम 6 प्रत्याशी खागा विधानसभा (फतेहपुर), कुंडा (प्रतापगढ) और मंझनपुर (कौशाम्बी) में है।

चौथे चरण में मतदेय स्थलों पर 1308 डिजिटल कैमरा तथा 991 वीडियो कैमरा की व्यवस्था की गई है। चुनाव आयोग के अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि मतदान की निगरानी के लिए 2090 माइक्रो ऑब्जर्वर और शांतिपूर्ण मतदान के लिए केन्द्रीय बल एवं पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

प्रमुख चेहरे हैं मैदान में

इस चरण में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्ज्वल रमण सिंह और बसपा से बीजेपी में गए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने वरूण गांधी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से किया बाहर, पार्टी विरोधी बयान के बाद लिया गया फ़ैसला

प्रतापगढ़ की कुंडा की सीट हमेशा की तरह से इस बार भी चर्चा में है। एक बार फिर बाहुबली निर्दलीय उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और रायबरेली से बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।

2012 विधानसभा चुनाव में किसे मिली थी कितनी सीट

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा को 53 में से 24 सीटें मिली थीं। बसपा 15 सीटों के साथ दूसरे पायदान पर रही, कांग्रेस छह सीटें लेकर तीसरे स्थान पर रही, जबकि भाजपा पांच सीटों के साथ चौथे स्थान पर रही। पीस पार्टी को तीन सीटें मिली थीं।